सरकारी निर्देश के खिालाफ में पिकअप चालकों का विरोध

संवाद सूत्र वीरपाड़ा पिकअप चालक और श्रमिकों ने सरकारी निर्देश के विरोध ने एक दिन काम बंद

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 06:00 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 06:00 PM (IST)
सरकारी निर्देश के खिालाफ में पिकअप चालकों का विरोध
सरकारी निर्देश के खिालाफ में पिकअप चालकों का विरोध

संवाद सूत्र, वीरपाड़ा: पिकअप चालक और श्रमिकों ने सरकारी निर्देश के विरोध ने एक दिन काम बंद रखकर अपना विरोध दर्ज कराया। सरकार द्वारा निर्धारित वजन ले जाने पर उन लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसीलिए एथेलबाड़ी पिकअप ऑनर्स एसोसिएशन के करीब 120 पिकअप चालक और 400 श्रमिकों ने आंदोलन शुरू कर दिया है। निर्धारित वजन से अधिक सामग्री ले जाने की अनुमति को लेकर एक दो दिनों के बीच ही जिला पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी से बैठक होने वाली है। उक्त बातें पिकअप ऑनर एसोसिएशन के सदस्य अरविंद केसरी में कही। एथेलबाड़ी पिकअप मालिक ऑनर्स एसोसिएशन के सदस्य अरविंद केसरी ने कहा कि पिकअप की ब्लू बुक के अनुसार एक पिकअप में 1800 किलो ले जाया जा सकता है। लेकिन 500 ईट ले जाने पर ही वजन 1800 किलो हो जाता है। जब 1000 ईट लेकर जाते हैं तो पुलिस उनलोगों पर काफी जुर्माना करती है। इस तरह पिकअप चला कर उनलोगों को परिवार चलाना काफी मुश्किल हो रहा है। 500 ईट ले जाने पर किराया काफी बढ़ जाता है। इस कारण नुकसान हो सकता है। आज उन लोगों ने एथेलबाड़ी में पिकअप नहीं चला कर अपना विरोध दर्ज कराया। उन लोगों ने काफी फाइनेंस करके गाड़ी खरीदा है। इसलिए प्रशासन से चाहते हैं कि एक हजार ईट ले जाने की अनुमति दी जाए। पिकअप मालिक मोहम्मद आजाद, मोहम्मद रहमत अली ने कहा कि बैंक से कर्ज लेकर पिकअप खरीदे हैं। इसी पर उन लोगों का पूरा परिवार चलता है।अगर सरकार की ओर से सहानुभूति नहीं दिखाई गई तो काफी क्षति होगी।

chat bot
आपका साथी