60 हजार के गांजा के साथ एक गिरफ्तार

जागरण संवाददाता जलपाईगुड़ी पश्चिम बंगाल और असम में दुर्गा पूजा और काली पूजा में चल रहा त्योहार क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 08:21 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 08:21 PM (IST)
60 हजार के गांजा के साथ एक गिरफ्तार
60 हजार के गांजा के साथ एक गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, जलपाईगुड़ी: पश्चिम बंगाल और असम में दुर्गा पूजा और काली पूजा में चल रहा त्योहार के सीजन में रेलवे सुरक्षा बल अलीपुरद्वार की अपराध नियंत्रण एवं रोकथाम शाखा(सीपीडीएस) के प्रभारी उप- निरीक्षक आदित्य कुमार मीणा के नेतृत्व में ट्रेन नंबर 01666 डाउन अगरतला- हबीबगंज एक्सप्रेस में जाच करने का विशेष अभियान चलाया गया जिसके तहत एक व्यक्ति जो कि उक्त ट्रेन में शयनयान श्रेणी के कोच एस10 में रेल टिकट लेकर यात्रा कर रहा था। उसे एक संदिग्ध बैग के साथ पकड़ा गया। जब उसे बैग में छानबीन की गई तो गांजा से भरा चार पैकट मिला। पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि वह धर्मनगर- अगरतला से यह गाजा लेकर कटिहार जंक्शन उतरने वाला था। उक्त व्यक्ति को उसके गाजे से भरे बैग सहित अगले स्टेशन न्यू कूचबिहार पर उतारा गया तथा गाजे का बैग जिसका वजन 6 किलो पाया गया 1670 रूपए नकद,चार एटीएम कार्ड, एक आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, एक एंड्राइड मोबाइल फोन को रेलवे सुरक्षा बल के राजपत्रित अधिकारी के समक्ष निरीक्षक आदित्य कुमार मीणा के द्वारा जब्त किया गया।

फिर गिरफ्तार व्यक्ति को जब्त माल के साथ रेलवे सुरक्षा बल थाना न्यू कूच बिहार ले जाया गया तथा निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल न्यू कूचबिहार के जरिए गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ जीआरपी थाना न्यू कूच बिहार में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। जब्त गाजा का अनुमानिक बाजार मूल्य करीब 60 हजार रुपये बताया गया। रेलवे की तरफ से कहा गया कि आगामी दिनों में भी इस प्रकार का अभियान चलता रहेगा। पूजा को ध्यान में रखकर रेलवे पर विशेष सुरक्षा दी गई है।

chat bot
आपका साथी