बार एसोसिएशन के सदस्यों को सांसद नहीं दे पाए आश्वासन

- दार्जिलिंग मेल हटाए जाने के फैसले के खिलाफ शुरू हुआ है आंदोलन जागरण संवाददाता ज

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Jan 2020 07:18 PM (IST) Updated:Sun, 19 Jan 2020 06:18 AM (IST)
बार एसोसिएशन के सदस्यों को सांसद नहीं दे पाए आश्वासन
बार एसोसिएशन के सदस्यों को सांसद नहीं दे पाए आश्वासन

- दार्जिलिंग मेल हटाए जाने के फैसले के खिलाफ शुरू हुआ है आंदोलन

जागरण संवाददाता, जलपाईगुड़ी: दार्जिलिंग मेल को लेकर जलपाईगुड़ी के सांसद कोई आश्वासन नहीं दे पाएं। शनिवार शाम को सांसद डॉ जयंत राय ने बार एसोसिएशन के सदस्यों से बात की। लेकिन कोई आश्वासन नहीं दे पाएं। उक्त जानकारी बार एसोसिएशन के महासचिव अभिजीत सरकार ने दी है। उन्होंने कहा कि सांसद ने आंदोलन का समर्थन किया। सांसद को पहले भी हुए आंदोलन के बारे में बताया गया। 2004 में हुए आंदोलन के कारण सरकार को अपना फैसला वापस लेना पड़ा था। यहां के लोगों का ट्रेन के साथ अलग ही लगाव है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलकृष्ण बनर्जी ने कहा कि रेल के फैसले के खिलाफ उनलोगों ने आंदोलन शुरू किया है। सांसद के सामने दार्जिलिंग मेल शुरू करने की मांग की गई है। हल्दीबाड़ी से ही ट्रेन चलाया जाए।

इस बारे में सांसद डॉ जयंत राय ने कहा कि दार्जिलिंग मेल एनजेपी से चलाए जाने को लेकर रेल मंत्री से बात हुई है। वह बार एसोसिएशन की मांगों को रेल मंत्री तक पहुंचा देंगे। गौरतलब है कि आगामी 10 अप्रैल से दार्जिलिंग मेल सीधे एनजेपी से चलाने का फैसला लिया गया है। पहले दो इंजन हल्दीबाड़ी से चलाया जाता था।

chat bot
आपका साथी