नौकरी नहीं तो जमीन वापस मिले, आंदोलन की चेतावनी

- लैंड लुजर कमेटी ने डीएम कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन राष्ट्रीय राजमार्ग रोकने की धमकी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 05:27 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 05:27 PM (IST)
नौकरी नहीं तो जमीन वापस मिले, आंदोलन की चेतावनी
नौकरी नहीं तो जमीन वापस मिले, आंदोलन की चेतावनी

- लैंड लुजर कमेटी ने डीएम कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन, राष्ट्रीय राजमार्ग रोकने की धमकी

जागरण संवाददाता, जलपाईगुड़ी: नौकरी नहीं तो जमीन वापस चाहिए। उक्त मांग को लेकर जलपाईगुड़ी लैंड लुजर कमेटी की ओर से डीएम कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया। अगर जल्द नौकरी नहीं मिला तो जोरदार आंदोलन की चेतावनी दी गई है। सरकारी योजना के लिए जमीन देकर नौकरी नहीं मिलने से लोगों में निराशा है। गत वर्ष अगस्त महीने में लैंड लूजर कमेटी की ओर आमरण अनशन भी किया था। तब जलपाईगुड़ी जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष किषान कल्याणी, राजगंज के विधायक खगेश्वर राय अनशन मंच पर पहुंचकर जमीन मालिकों को आश्वासन दिया था। इसके बाद कमेटी ने अनशन उठा लिया, लेकिन इतने दिनों बीत जाने के बाद भी अब तक नौकरी की कोई व्यवस्था नहीं की गई। अब जमीन मालिकों ने राष्ट्रीय राजमार्ग जाम करके आंदोलन की चेतावनी दी है। लैंड लुजर कमेटी की ओर से नजरुल इस्लाम ने कहा कि उनलोगों ने जिलाधिकारी, जिलाध्यक्ष, विधायक समेत कई जगहों पर अपनी मांगों को रखा लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। मजबूरन फिर से आंदोलन शुरू करना पड़ रहा है। आगामी दिनों में राष्ट्रीय राजमार्ग जाम किया जाएगा। मांग पूरा नहीं होने पर लगातार आंदोलन होगी। कमेटी के सदस्यों की माने तो सरकार केएलओ सदस्यों को सरकारी नौकरी दे रही है, लेकिन उनलोगों को जमीन देने के बावजूद कुछ नहीं मिला है। गौरतलब है कि सरकार ने तीस्ता कैनल, मयनागुड़ी पावर हाउस, सर्किट बेंच समेत कई योजनाओं के लिए जमीन लेकर मुआवजा देने की बात कही थी। साथ ही परिवार में एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी देने का एलान किया था, लेकिन अब तक आश्वासन पूरा नहीं होने से लोगों में खासा नाराजगी है।

chat bot
आपका साथी