समस्याओं को सुनने पहुंचे मंत्री बुलुचिक बराइक

संवाद सूत्र चामुर्ची राज्य सरकार पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं आदिवासी उन्नयन विभाग के राज्यमंत्री बुलू चिक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 07:36 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 07:36 PM (IST)
समस्याओं को सुनने पहुंचे मंत्री बुलुचिक बराइक
समस्याओं को सुनने पहुंचे मंत्री बुलुचिक बराइक

संवाद सूत्र, चामुर्ची: राज्य सरकार पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं आदिवासी उन्नयन विभाग के राज्यमंत्री बुलू चिक बराइक बुधवार को विभिन्न इलाकों का निरीक्षण करते हुए समस्याओं की जानकारी लेने चामुर्ची पहुंचे। उन्होंने चामुर्ची स्थित चुनाभट्टी की बौद्ध गुम्पा समेत चामुर्ची बागान के कब्रिस्तान का भी निरीक्षण किया। राज्यमंत्री बुलूचिक बराईक को चुनाभट्टी बौद्ध गुम्पा कमेटी की ओर से अभिनंदन करते हुए गुम्पा के पीछे बरसाती नदी के जरिए हो रहे मिट्टी कटाव के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही नदी से सुरक्षा के लिए एक दीवार बनाने की मांग की गई।

मंत्री बुलुचिक बराइक ने पत्रकारों को बताया कि इलाके की समस्याओं की जानकारी लेने यहा आए हैं। गुम्पा के पीछे बरसाती नदी के जल के कारण मिट्टी कटाव होने स्थिति भयवाह हो रही है।गुम्पा को बचाने के लिए के पिछले भाग में प्रोटक्शन वॉल बनाना काफी जरूरी है। हालाकि यह उनके दफ्तर के अंतर्गत नहीं आता है। फिर भी इस विषय को लेकर वह इरीगेशन विभाग को जानकारी देंगे एवं हो सके तो राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी इस विषय से अवगत कराएंगे। उनकी ओर से इस समस्या का समाधान हेतु हर संभव प्रयास किया जाएगा। वहीं उन्होंने बताया उनके विभाग की ओर से कई योजनाएं शुरू की गई है। जिसमें विद्याíथयों के लिए छात्रवृत्ति, जय जोहार पेंशन, सबूज साथी जैसे कई योजनाएं हैं। उन्होंने बताया कि तराई-डुवार्स के चाय बागानों में कई प्रतिभावान फुटबॉल खिलाड़ी होने के बावजूद भी उन्हें एक अच्छा प्लेटफार्म नहीं मिलने की वजह से आगे नहीं पहुंच पाते हैं। इसके लिए आने वाले दिनों में फुटबॉल खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने की उद्देश्य को सामने में रखते हुए वीर बिरसा मुंडा फुटबॉल टूर्नामेंट भी आयोजित करेंगे। फुटबॉल टूर्नामेंट से उभर कर आए प्रतिभावान खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर तक भी पहुंचाने का पहल की जाएगी। इसके लिए संबंधित दफ्तर से बातचीत की जा रही है। इसके अलावा चामुर्ची चाय बागान को जोड़ने वाली ब्रिज क्षतिग्रस्त हो गई। उससे निर्माण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी एवं जिला शासक से बातचीत कर शीघ्र निर्माण किए जाने योजना भी है। इलाके में पानी की गंभीर समस्या है। इस विषय की जानकारी उन्हें है। इसके लिए कुछ समय और चाहिए हम लोग भरपूर प्रयास कर रहे हैं ताकि इस क्षेत्र के लोगों को जल की समस्या से निजात मिल सके ।

chat bot
आपका साथी