भाजपा समेत दूसरे दलों के सैकड़ों समर्थक तृणमूल में शामिल

संवाद सूत्र चामुर्ची तीसरी बार जीत की हैट्रिक लगाते हुए राज्य में फिर से तृणमूल काग्रेस की सरका

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 06:36 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 06:36 PM (IST)
भाजपा समेत दूसरे दलों के सैकड़ों समर्थक तृणमूल में शामिल
भाजपा समेत दूसरे दलों के सैकड़ों समर्थक तृणमूल में शामिल

संवाद सूत्र, चामुर्ची: तीसरी बार जीत की हैट्रिक लगाते हुए राज्य में फिर से तृणमूल काग्रेस की सरकार बनते ही सत्तारूढ़ दल तृणमूल काग्रेस में शामिल होने की होड़ लगी हुई है। इस क्रम में रविवार को बानरहाट थाना के अंतर्गत रेडबैंक चाय बागान के अस्पताल लाइन में तृणमूल काग्रेस की एक कार्यक्रम में भाजपा सहित अन्य दल के चार सौ से भी ज्यादा समर्थक एवं पार्टी कार्यकर्ता तृणमूल काग्रेस में शामिल हुए हैं। आज के इस कार्यक्रम में जलपाईगुड़ी जिला आईएनटीटीयूसी के सभापति राजेश लकड़ा उर्फ टाइगर बानरहाट ब्लॉक तृणमूल काग्रेस के सह सभापति सागर गुरुंग, सुजु छेत्री, श्रमिक नेता तबारक अली सहित कई उपस्थित थे। जिला आईएनटीटीयूसी के सभापति राजेश लकड़ा ने बताया जिस तरह से राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में पूरे राज्य में विकास एवं उन्नयन हो रही है। इसी से प्रभावित होकर अन्य दलों के समर्थक एवं कार्यकर्ता तृणमूल काग्रेस में शामिल हो रहे हैं। आने वाले दिनों में और भी कई क्षेत्रों में भाजपा सहित अन्य दलों के समर्थक तृणमूल काग्रेस में शामिल होने की कगार में प्रतीक्षारत है। वही बानरहाट ब्लॉक के सह सभापति सागर गुरुंग में बताया आज रेडबैंक चाय बागान के भाजपा नेता करण नायक एवं विपुल उरांव के नेतृत्व में चार सौ से भी ज्यादा भाजपा समर्थक तृणमूल काग्रेस में शामिल हुए हैं। आज पार्टी नेतृत्व द्वारा झडा देकर उन्हें तृणमूल काग्रेस में शामिल किया गया है। अब रेडबैंक बागान में तृणमूल काग्रेस छोड़कर दूसरे दल करने वाले लोग नहीं के बराबर बचे है। आगामी दिनों में अन्य चाय बागानों में भी पार्टी नेतृत्व द्वारा तृणमूल काग्रेस में लोग शामिल होंगे।

chat bot
आपका साथी