कोरोना से बचाव के लिए जिला प्रशासन की उच्च स्तरीय बैठक

- जिले के एकमात्र कोरोना अस्पताल में 200 बेड बढ़ाने की तैयारी - सड़क पर निकलने वाले लोगा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 06:30 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 06:30 PM (IST)
कोरोना से बचाव के लिए जिला प्रशासन की उच्च स्तरीय बैठक
कोरोना से बचाव के लिए जिला प्रशासन की उच्च स्तरीय बैठक

- जिले के एकमात्र कोरोना अस्पताल में 200 बेड बढ़ाने की तैयारी

- सड़क पर निकलने वाले लोगों से मास्क पहने की अपील

जागरण संवाददाता, जलपाईगुड़ी : पूरे देश के साथ जलपाईगुड़ी जिले में भी कोरोना की दूसरी लहर लोगों को प्रभावित कर रही है। अब तक जिले में सक्रिय कोरोना संक्रमितों की संख्या 635 हो गई है। मंगलवार को इसे लेकर जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य अधिकारियों को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की। इस बैठक में कोरोना से मुकाबले के अधिकांश निर्णय लिया गया है। जिलाधिकारी मौमिता गोदारा ने बताया कि बुधवार को फिर से जिला प्रशासन को लेकर बैठक की जाएगी।

इधर जिला प्रशासन ने निर्देश दिया है कि जिले के समस्त ब्लॉक में सेफ होम बनाया जाएगा। इसके साथ की ब्लाक अधिकारियों को कहा गया है कि वे अपने इलाके के समस्त बाजार व हाट में लोगों को माइकिंग के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम करें। इसके अलावा कोई भी व्यक्ति अगर सड़क पर निकले तो मास्क पहनकर निकले। इसके अलावा जिले में एकमात्र कोरोना अस्पताल में और 200 बेड बढ़ाए जाने की बात बैठक में कही गई है।

जिलाधिकारी ने आगे बताया कि कोरोना संक्रमित जो भी व्यक्ति अपने घर में है। उनके शारीरिक स्थिति के बारे में छानबीन करने के लिए जिलाधिकारी कार्यालय एवं महकमा शासक कार्यालय के कंट्रोल रूम से फोन किया जाएगा।

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में कोरोना राज्य के अन्य शहरों की तरह जलपाईगुड़ी जिले में भी भयावह रूप लेता जा रहा है। इसलिए इससे निपटने आपातकालीन बैठक की गई है। इस दिन बैठक में प्रशासनिक अधिकारी के अलावा जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रमेंद्रनाथ प्रामाणिक, जिले के समस्त ब्लाक अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी