जलपाईगुड़ी कोतवाली ने जब्त किए 1.5 करोड़ के मादक पदार्थ

जागरण संवाददाता जलपाईगुड़ी गोपनीय सूत्रों के आधार पर जलपाईगुड़ी कोतवाली ने शुक्रवार क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 07:42 PM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 06:20 AM (IST)
जलपाईगुड़ी कोतवाली ने जब्त किए 1.5 करोड़ के मादक पदार्थ
जलपाईगुड़ी कोतवाली ने जब्त किए 1.5 करोड़ के मादक पदार्थ

जागरण संवाददाता, जलपाईगुड़ी : गोपनीय सूत्रों के आधार पर जलपाईगुड़ी कोतवाली ने शुक्रवार को डेढ़ करोड़ रुपये के मादक पदार्थ को जब्त किया। पुलिस ने 27 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के गौशाला मोड़ में तलाशी अभियान शुरू किया। जहां पर संदेह के आधार पर एक ट्रक को रोका गया। जिसमें से पुलिस ने 52 केजी अफीम एवं एक केजी ब्राउन शुगर जब्त किया। इस मादक पदार्थ को बिहार होते हुए राजस्थान भेजने की योजना था।

पुलिस सूत्रों के अनुसार अभियान के दौरान ट्रक नहीं रुकने पर पुलिस ने उसका पीछा किया। गाड़ी के रोकने पर चालक मौका देखकर फरार हो गया। हालांकि पुलिस किसी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। इसके बाद पुलिस ने अफीम व ब्राउन शुगर सहित ट्रक को भी जब्त किया।

एक्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट रत्ना चक्रवर्ती ने कहा कि करीब एक करोड़ 52 लाख रुपये के मादक पदार्थ जब्त किए गए है। आरोपी ट्रक चालक पुलिस को देखकर फरार हो गया। घटना की जांच शुरू हो गई है।

chat bot
आपका साथी