बक्सा पहाड़ में लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवा का शुभारंभ

संवादसूत्र, जयगांव : अलीपुरद्वार जिला के कालचीनी प्रखंड के अधीन के बक्सा पहाड़ों में रहने वाले लोगों

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 07:02 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 07:02 PM (IST)
बक्सा पहाड़ में लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवा का शुभारंभ
बक्सा पहाड़ में लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवा का शुभारंभ

संवादसूत्र, जयगांव : अलीपुरद्वार जिला के कालचीनी प्रखंड के अधीन के बक्सा पहाड़ों में रहने वाले लोगों को आखिरकार आज से स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिल गया है। लम्बे समय से इस जगह रहने वाले लोग स्वास्थ सेवा दिए जाने की माग करते आ रहे हैं। इस जगह स्वास्थ सेवा नहीं रहने के कारण अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है। इस जगह रहने वाले लोगों को इलाज के लिए पहले 40 किलोमीटर दूर कालचीनी थाना के अधीन के लोथाबारी अस्पताल या फिर 45 किलोमीटर दूर अलीपुरद्वार जिला अस्पताल जाना पड़ता था। जिससे बीच में कई बार मरीजों की मौत भी चुकी है। ऐसे में लोगों को सुविधा प्रदान करने के लिए शनिवार को बक्सा डुवार्स कम्युनिटी हेल्थ यूनिट का उद्घाटन जिलाधिकारी एस के मीणा और कालचीनी के बीडीओ प्रशात बर्मन के हाथों किया गया। कालचीनी के बीडीओ प्रशात बर्मन ने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों के लिए यह एक बड़ा सहारा हो गया हैं । उन्होंने कहा कि वह जब पहली दफा इस जगह दुआरे सरकार कार्यक्रम के लिए यहा पहुचे थे, तब उन्होंने अपने आँखों के सामने एक गर्भवती महिला को यहा से इलाज के लिए स्टेचर में अस्पताल ले जाते देखा था । उन्होंने कहा कि इस जगह की परिस्थितियों को देख और ग्रमीणों की समस्या को देखते हुए यह सेवा शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि इस कम्युनिटी हेल्थ यूनिट से लोगों को काफी लाभ मिलने वाला है। उन्होंने कहा कि इस जगह इस यूनिट में प्राथमिक स्वास्थ सेवा का लाभ दिया जाएगा जिसके लिए एक आशा कर्मी रखा गया है।

chat bot
आपका साथी