जंगल से सड़क पर आए हाथी ने मचाया उत्पात, दहशत में लोग

- दुकान के अलावा कई गाड़ियों को किया क्षतिग्रस्त वनकर्मियों ने हाथी को वापस जंगल भेजा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 04:41 PM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 04:41 PM (IST)
जंगल से सड़क पर आए हाथी ने मचाया उत्पात, दहशत में लोग
जंगल से सड़क पर आए हाथी ने मचाया उत्पात, दहशत में लोग

- दुकान के अलावा कई गाड़ियों को किया क्षतिग्रस्त, वनकर्मियों ने हाथी को वापस जंगल भेजा

संवाद सूत्र, वीरपाड़ा: एक महीने के भीतर तीन बार जलदापाड़ा जंगल से सटे मदारीहाट बाजार में जंगली हाथी को भ्रमण करते देखा गया। रविवार रात को नौ बजे के करीब जलदापाड़ा राष्ट्रीय उद्यान से निकलकर एक हाथी 31 नंबर राजमार्ग स्थित मदारीहाट चौपाटी पर पहुंच गया। फलस्वरूप पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। डर से लोग दुकान बंद करके घर में घुस गए। इस दिन हाथी ने उत्पात मचाकर अभिजीत साहा के टोटो व राम प्रसाद साह के मोमो की दुकान को नुकसान पहुंचाया। दोनों ने किसी तरह हाथी से अपनी जान बचाई। बाजार से कुछ दूरी पर जाकर सड़क किनारे रखी कई बाइक को तोड़ दिया। यहां उत्पात मचाने के बाद हाथी मदारीहाट थाना परिसर में घुस गया। फिर यहां एक एंबुलेंस को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद थाने का गैरेज भी तोड़ दिया गया। हाथी की खबर मिलते ही वन विभाग जलदापाड़ा उत्तर रेंज के वनकर्मी मौके पर पहुंचे। काफी प्रयास के बाद हाथी को वापस जलदापाड़ा राष्ट्रीय उद्यान में भेजा जा सका।

रविवार को स्थानीय देवाशीष साहा, प्रदीप बर्मन ने कहा कि इलाके में दिन प्रतिदिन हाथियों का उत्पात बढ़ते जा रहा है। कभी भी हाथी के हमले से लोगों की जान जा सकती है। इसलिये वनकर्मियों से अति सक्रिय होकर काम करने का आवेदन किया गया है। वहीं मदारीहाट वन विभाग की माने तो हाथी के उत्पात को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। गौरतलब है कि गत 29 सितंबर को भी मदारीहाट चौपाटी व मदारीहाट-फालाकाटा राजमार्ग पर हाथी को भ्रमण करते हुए देखा गया था।

chat bot
आपका साथी