29 फीट की प्रतिमा विसर्जन के लिए बुलाना पड़ा दमकल

जागरण संवाददाता जलपाईगुड़ी जिला तथा पूरे उत्तर बंगाल में सबसे बड़ी प्रतिमा बनाकर जलपाईगुड़ी के

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 05:32 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 05:32 PM (IST)
29 फीट की प्रतिमा विसर्जन के लिए बुलाना पड़ा दमकल
29 फीट की प्रतिमा विसर्जन के लिए बुलाना पड़ा दमकल

जागरण संवाददाता, जलपाईगुड़ी: जिला तथा पूरे उत्तर बंगाल में सबसे बड़ी प्रतिमा बनाकर जलपाईगुड़ी के मोहरीपाड़ा सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति को विसर्जन को लेकर काफी परेशानी उठानी पड़ी। 29 फीट की प्रतिमा विसर्जन के लिए कमेटी को दमकल मंत्री सूजीत बसु से मदद की गुहार लगानी पड़ी। बाद में मंत्री के प्रयास से ही एक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। फिर प्रतिमा विसर्जन की प्रक्रिया शुरू की जा सकी।

जलपाईगुड़ी के बिग बजट के पूजा में मोहरीपाड़ा सार्वजनिक दुर्गा पूाज समिति भी एक है। इस बार पूजा में 29 फीट की प्रतिमा ही आकर्षण का केंद्र था। लेकिन विसर्जन के दौरान यही 29 फीट की प्रतिमा कमेटी के लिए मुसीबत बन गई। प्रतिमा विसर्जन के लिए प्रशासन से जगह-जगह मदद मांगने के बाद अंत में पूजा कमेटी ने तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष और राज्य के दमकल मंत्री सूजीत बसु से मदद की गुहार लगाई। इसके बाद रविवार सुबह को पहुंची एक दमकल की गाड़ी के हरस पाइप से प्रतिमा को गलाने का काम शुरू हुआ। इधर, एक इंजन से काम नहीं होने पर एक और इंजन बुलाया गया। प्रतिमा के इस प्रकार के विसर्जन को देखने के लिए पंडाल में लोगों की भीड़ जमा हो गई। पूजा कमेटी की ओर से उत्तम बोस ने कहा कि इतनी बड़ी प्रतिमा विसर्जन करने की व्यवस्था जलपाईगुड़ी घाट पर नहीं है। इस कारण समस्या हो गई थी। तब उनलोगों ने तृणमूल के जिलाध्यक्ष की मदद से दमकल मंत्री सूजीत बसु से सहायता मांगी। आखिरकार प्रतिमा का विसर्जन किया जा सका और कमेटी के सदस्यों ने राहत की सांस ली।

chat bot
आपका साथी