एक महीने में हल्दीबाड़ी चाय बागान में हाथी ने तोड़े 26 घर

गुरुवार देर रात को बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत अंतर्गत हल्दीबाड़ी चाय बागान के धीरू लाइन में खाने की तलाश में घुसे एक हाथी ने चाय श्रमिकों के पांच आवास क्षतिग्रस्त कर दिए। इस घटना से स्थानीय लोगों में आतंक कायम है। हाथी के हमले में क्षतिग्रस्त चाय किसानों के नाम केदार नायक रेणु मंडा मुकेश नायक संजय खड़िया शुकु उरांव शामिल हैं। हाथी ने इनके घरों को तोड़ने के बाद घर में रखे राशन सामग्री डकार लिया। बाद में पटाखा फोड़ कर व बागान के ट्रैक्टर से हाथी को खदेड़ा गया। रात लगभग एक बजे हाथी निकटवर्ती मोराघाट जंगल की ओर चला गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Apr 2019 08:50 PM (IST) Updated:Mon, 15 Apr 2019 06:44 AM (IST)
एक महीने में हल्दीबाड़ी चाय बागान में हाथी ने तोड़े 26 घर
एक महीने में हल्दीबाड़ी चाय बागान में हाथी ने तोड़े 26 घर

-गुरुवार रात को हाथी ने तोड़े पांच घर, डकारा राशन, क्षतिग्रस्तों ने की

क्षतिपूर्ति का आवेदन

संवाद सूत्र, बानरहाट : गुरुवार देर रात को बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत अंतर्गत हल्दीबाड़ी चाय बागान के धीरू लाइन में खाने की तलाश में घुसे एक हाथी ने चाय श्रमिकों के पांच आवास क्षतिग्रस्त कर दिए। इस घटना से स्थानीय लोगों में आतंक कायम है। हाथी के हमले में क्षतिग्रस्त चाय किसानों के नाम केदार नायक, रेणु मंडा, मुकेश नायक, संजय खड़िया, शुकु उरांव शामिल हैं। हाथी ने इनके घरों को तोड़ने के बाद घर में रखे राशन सामग्री डकार लिया। बाद में पटाखा फोड़ कर व बागान के ट्रैक्टर से हाथी को खदेड़ा गया। रात लगभग एक बजे हाथी निकटवर्ती मोराघाट जंगल की ओर चला गया। क्षतिग्रस्त चाय श्रमिकों ने प्रशासन से क्षतिपूर्ति के लिए आवेदन किया हैं। हल्दीबाड़ी चाय बागान के सीनियर मैनेजर अमित बनर्जी ने कहा कि हल्दीबाड़ी चाय बागान में लगातार हो रहे हाथी के हमले रोकने के लिए वन विभाग को विकल्प कुछ व्यवस्था करनी चाहिए। बिन्नागुड़ी वाइल्ड लाइफ स्क्वॉड के रेंजर अ‌र्घ्यदीप राय ने कहा कि हल्दीबाड़ी चाय बागान में हाथी के घुसने की कोई खबर वन विभाग को नहीं दी गई। जलपाईगुड़ी जिले के अनरारी वाइल्ड लाइफ की वार्डेन सीमा चौधरी ने कहा कि नियम के तहत आवेदन करने पर क्षतिग्रस्त चाय श्रमिकों को क्षतिपूर्ति जरूर मिलेगी। बागान सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, हल्दीबाड़ी चाय बागान में विगत एक महीने में हाथी ने श्रमिकों के 26 घरों को तोड़ दिए।

chat bot
आपका साथी