हाथियों के झुंड ने धान की फसल को किया बर्बाद

संवाद सूत्र, वीरपाड़ा: डुवार्स के अलग-अलग इलाकों में जंगली हाथियों का उत्पात कम होने का न

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Oct 2018 05:59 PM (IST) Updated:Mon, 29 Oct 2018 05:59 PM (IST)
हाथियों के झुंड ने धान की फसल को किया बर्बाद
हाथियों के झुंड ने धान की फसल को किया बर्बाद

संवाद सूत्र, वीरपाड़ा: डुवार्स के अलग-अलग इलाकों में जंगली हाथियों का उत्पात कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इस क्रम में रविवार रात को हाथियों ने दलगांव रेंज के बाबूराम लाइन इलाके में उत्पात मचाकर पांच बीघा जमीन पर फैले धान की फसल को बर्बाद कर दिया। रविवार रात को एक बजे के करीब 35 हाथियों का एक झुंड बाबूराम लाइन में घुस गया। यहां धान खाकर हाथियों का झुंड पास के हल्दीबाड़ी लाइन में चला गया।

बाबूराम के राजू उराव, सुरेश उराव ने कहा कि हाथियों के बढ़े अत्याचार से लोगों का बुरा हाल है। किसी रात को चैन की नींद नहीं सो पा रहे हैं। कभी घर तो कभी फसल बर्बाद कर दिया जा रहा है। इस बारे में वन विभाग से बार-बार शिकायत करने के बावजूद कोई फायदा नहीं हुआ। स्थानीय पंचायत सदस्य सालिना टोप्पो ने कहा कि हाथियों का हमला प्रतिदिन ही होने लगा है। उन्होंने क्षतिग्रस्त परिवार को मुआवजा देने की मांग की है। दलगांव रेंज के रेंजर राजीव दे ने कहा कि परिवार की तरफ से विस्तारपूर्वक विवरण देकर आवेदन करने पर वन विभाग की ओर से नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी