जंगली हाथी ने श्रमिक आवास को तोड़ा

संवाद सूत्र, वीरपाड़ा: रविवार रात को दो बजे के करीब रेती जंगल से निकले हाथियों ने उत्पात म

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Sep 2018 07:36 PM (IST) Updated:Mon, 17 Sep 2018 07:36 PM (IST)
जंगली हाथी ने श्रमिक आवास को तोड़ा
जंगली हाथी ने श्रमिक आवास को तोड़ा

संवाद सूत्र, वीरपाड़ा: रविवार रात को दो बजे के करीब रेती जंगल से निकले हाथियों ने उत्पात मचाकर एक श्रमिक घर को तोड़ दिया। यह घटना रहीमपुर चाय बागान के गोदाम लाइन इलाके की है। इसमें बंसती उराव के श्रमिक आवास को काफी नुकसान हुआ है। इसके बाद बंसती ने कहा कि वह रात को सो रही थी। अचानक जोरदार आवाज से उसकी नींद टूट गई। बाद में पता चला कि इलाके में हाथी घुस आया है। इस दौरान हाथी ने उत्पात मचाकर घर की दीवार को तोड़ दिया। अब परिवार के लिए रात काटना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि इलाके में लगातार ही हाथियों का हमला हो रहा है। लेकिन वन विभाग की ओर से कोई आवश्यक कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। हाथी के डर से लोग रात को चैन की नींद नहीं सो पा रहे हैं। वहीं वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि खुले चाय बागान में निवास करने वाले लोगों को मुआवजा देने का कोई प्रावधान नहीं है।

chat bot
आपका साथी