दो वन विभाग के रेंजर से मिलकर ग्रामीणों ने की शिकायत

संवाद सूत्र नागराकाटा एक रेंज ऑफिस से दूसरे रेंज ऑफिस में भेजे जाने से ग्रामीणों को का

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 08:10 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 08:10 PM (IST)
दो वन विभाग के रेंजर से मिलकर ग्रामीणों ने की शिकायत
दो वन विभाग के रेंजर से मिलकर ग्रामीणों ने की शिकायत

संवाद सूत्र, नागराकाटा: एक रेंज ऑफिस से दूसरे रेंज ऑफिस में भेजे जाने से ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। हाथी भगाने की शिकायत लेकर नागराकाटा आंगराभाषा एक नंबर ग्राम पंचायत के अपर कालीबाड़ी, पूर्व व पश्चिम हृदयपुर एवं कालीबाड़ी बस्ती के चार परिवारों ने उक्त आरोप लगाए हैं। समस्या के समाधान को लेकर ग्राम के ही 15 सदस्यीय टीम वन विभाग के बिन्नागुड़ी शाखा व टेरिटोरियल शाखा के डायना रेंज के अधिकारियों से मुलाकात की। दोनों रेंजर को मांगपत्र भी सौंपा गया। समस्या के समाधान को लेकर बिन्नागुड़ी रेंज के अधिकारियों के साथ बैठक भी हुई। रेंज के अधिकारी ग्रामीणों के आरोपों को मानने से इंकार कर रहे हैं। डायना रेंज के रेंज प्रणव दास की माने तो उनलोगों की ड्यूटी में कोई कमी नहीं है। वहीं बिन्नागुड़ी रेंज के रेंजर सुभाशीष राय की माने तो दूसरे जगहों पर होने के कारण ही वनकर्मियों को ग्रामीणों के पास पहुंचने में देरी हुई।

वहीं लोगों की माने तो दोनों रेंज के बीच समन्वय का अभाव है। फलस्वरूप आम लोगों को परेशानी हो रही है। विशेष तौर पर फसल के मौसम में दिक्कतें होती है। अपर कलाबाड़ी के निवासी बहादुर छेत्री ने कहा कि पहले शाम तक डायना रेंज के वनकर्मी काम संभालते थे। फिर रात को बिन्नागुड़ी शाखा के स्क्वायड के वनकर्मी। वर्तमान समय में जो हालात है कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इस दिन ज्ञापन देकर हाथियों को भगाने के लिए स्थाई तौर पर वनकर्मी तैनात करने की मांग की गई है। साथ ही मुआवजे का बकाया भी जल्द से जल्द मिटाने की मांग की गई है। कलाबाड़ी बस्ती में सौर उर्जा से की घेरे को भी मरम्मत कराने की बात रेंजर के सामने रखी गई है। गौरतलब है कि यहां के चार मौजे में करीब एक हजार बीघा जमीन पर फसल उगाई जाती है। यहां कुल 600 कृषक परिवार रहते हैं। पहले 70 फीसद फसल बचा लिया जाता था, लेकिन अब पुरी फसल ही नष्ट हो जा रही है।

chat bot
आपका साथी