हाथी ने तोड़ा घर, सुपारी बागान भी क्षतिग्रस्त

संवाद सूत्र वीरपाड़ा जंगली हाथियों के अत्याचार से मदारीहाट के विभिन्न इलाके के लोग परेशान हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Jun 2021 04:39 PM (IST) Updated:Thu, 03 Jun 2021 04:39 PM (IST)
हाथी ने तोड़ा घर, सुपारी बागान भी क्षतिग्रस्त
हाथी ने तोड़ा घर, सुपारी बागान भी क्षतिग्रस्त

संवाद सूत्र, वीरपाड़ा: जंगली हाथियों के अत्याचार से मदारीहाट के विभिन्न इलाके के लोग परेशान हैं। प्रतिदिन ही रात को ब्लॉक के अलग-अलग हिस्सों में हाथियों द्वारा उत्पात मचाया जा रहा है। हाथी के उत्पात में सुपारी बागान से लेकर घर, अनाज समेत अन्य चीजों को काफी नुकसान हो रहा है। इस क्रम में बुधवार रात को मदारीहाट ब्लॉक के मदारीहाट मेघनाद साहा नगर में नारद क्षेत्र के पक्के घर को एक हाथी ने तोड़ दिया। इस दौरान वही नारद के पिता तुलाराम क्षेत्री ने किसी तरह अपनी जान बचाई। गुरुवार सुबह का जलदापाड़ा नार्थ रेंज के नॉर्थ बिट के ऑफिसर चिरंजीत पाल मौके पर पहुंचे। इधर लोगों ने वन अधिकारी को सामने पाकर उनका घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया। उन लोगों ने हाथियों के उत्पात को अस्थाई रूप से बंद करने की अपील की है। हाथी के कारण वे लोग रात को चैन की नींद नहीं सो पाते हैं। डर के कारण शाम होते ही घर के भीतर घुस जाते हैं। उन लोगों ने माग की है कि क्षतिग्रस्त परिवार को उपयुक्त मुआवजा दिया जाए। वहीं लोगों के विरोध के बीच है बिट ऑफिसर ने परिवार को प्राथमिक तौर पर दो हजार रुपये का मुआवजा दिया गया है। दूसरी ओर जलदापाड़ा जंगल में घुसने से पहले हाथी ने पूर्व खैरबाड़ी के दुर्गा प्रसाद के साथ सुपारी पेड़ को तोड़ दिया। गौरतलब है कि डुवार्स समेत आसपास के इलाकों में हाथियों का उत्पात काफी बढ़ गया है। प्रतिदिन ही कहीं न कहीं हमले हो रहे हैं। इसे लेकर लोगों ने वन विभाग की ओर से कोई ठोस कदम उठाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी