जंगली हाथियों ने दो घर व एक दुकान को किया क्षतिग्रस्त

संवाद सूत्र, वीरपाड़ा: जंगली हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस क्रम में फिर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 04:53 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 04:53 PM (IST)
जंगली हाथियों ने दो घर व एक दुकान को किया क्षतिग्रस्त
जंगली हाथियों ने दो घर व एक दुकान को किया क्षतिग्रस्त

संवाद सूत्र, वीरपाड़ा: जंगली हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस क्रम में फिर एक बार हाथी ने उत्पात मचाकर दो घर व दुकान को क्षतिग्रस्त किया है। यह घटना मंगलवार को रात को रांगालीबाजना ग्राम पंचायत के नवीपुर गांव में हुई है। हाथियों ने उत्पात मचाकर जाकिर हुसैन के घर, शिक्षक खादेमूल इस्लाम के घर की दीवार व खैरबाड़ी निवासी मोहम्मद सल्लुर की दुकान को नुकसान पहुंचाया है।

स्थानीय लोगों की माने तो पांच हाथियों का एक झुंड मुजनाई व एकती नदी पार करके रांगालीबाजना होते हुए खैरबाड़ी में प्रवेश करके काफी उत्पात मचाया। हाथियों ने कई सुपारी के पेड़ों को भी क्षतिग्रस्त किया है। मदारीहाट रेंज के रेंजर खगेश्वर कार्जी ने कहा कि क्षतिग्रस्त परिवार की ओर से आवेदन करने वन विभाग के नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा। दूसरी ओर लगातार हो रहे हाथियों के हमले से लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। वन विभाग पर उदासीनता का आरोप लगाया गया है।

chat bot
आपका साथी