वृद्धा को डायन बताकर मारपीट, पड़ोसियों पर आरोप

- वृद्धा माल सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में चिकित्साधीन पुलिस अधीक्षक से शिकायत जागरण संवादद

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Nov 2019 05:51 PM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 06:21 AM (IST)
वृद्धा को डायन बताकर मारपीट, पड़ोसियों पर आरोप
वृद्धा को डायन बताकर मारपीट, पड़ोसियों पर आरोप

- वृद्धा माल सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में चिकित्साधीन, पुलिस अधीक्षक से शिकायत

जागरण संवाददाता, जलपाईगुड़ी: डायन के संदेह पर एक वृद्धा को मानसिक व शारीरिक रूप से परेशान करने का मामला प्रकाश में आया है। उक्त आरोप पड़ोसी पर ही लगा है। पुलिस से शिकायत करने के बावजूद वृद्धा को कोई मदद नहीं मिली। इस कारण वृद्धा के परिवार वालों ने बारनहाट पुलिस की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है। वहीं वृद्धा के अस्वस्थ होने के कारण उसे मालबाजार सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार बानरहाट के गेंद्रापापड़ा रोड के 65 वर्षीय वृद्धा को उनके पड़ोसी ही डायन कह रहे हैं। पड़ोस के किसी के बीमार होने पर वृद्धा पर ही आरोप लगाया जाता है। गत 12 नवंबर को वृद्धा के घर में तोड़फोड़ की गई। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जब पीड़ित परिवार वाले पूरी घटना को लेकर बानरहाट थाने में शिकायत करने पहुंचे तो उनकी शिकायत नहीं ली गई। वृद्धा के बेटे मोहम्मद चांद ने कहा कि गत कई महीनों से पड़ोस के कुछ परिवार उनकी मां को डायन कहने लगे हैं। किसी के बीमार होने पर उनकी मां पर ही आरोप लगाया जाता है। साथ ही बीमारी का पूरा खर्च भी मांगा जाता है। इसे लेकर गत 12 नवंबर को उनके घर पर तोड़फोड व मारपीट की गई। फिलहाल उनकी मां माल सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में चिकित्साधीन है। इसे लेकर जब शिकायत करने पहुंचे तो बानरहाट पुलिस ने शिकायत लेने से मना करते हुए पहले इलाज कराने की सलाह दी। दूसरी ओर पड़ोसियों ने पूरे आरोप को खारिज कर दिया है।

chat bot
आपका साथी