नाले के पानी से टूटने की कगार पर शिशु शिक्षा केंद्र

संवाद सूत्र, वीरपाड़ा: भारी बारिश से नाले का पानी बढ़ने से किसी भी समय वीरपाड़ा खुदीराम पल्ल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 04:07 PM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 04:07 PM (IST)
नाले के पानी से टूटने की कगार पर शिशु शिक्षा केंद्र
नाले के पानी से टूटने की कगार पर शिशु शिक्षा केंद्र

संवाद सूत्र, वीरपाड़ा: भारी बारिश से नाले का पानी बढ़ने से किसी भी समय वीरपाड़ा खुदीराम पल्ली स्थित शिशु शिक्षा केंद्र टूटकर गिर सकती है। फिलहाल पानी के तेज बहाव से शिशु शिक्षा केंद्र के शौचालय के टंकी का अधिकांश हिस्सा टूटकर नाले में समा गई है।

केंद्र की शिक्षिका छवि बसाक ने ऐसे ही चलता रहा तो भवन भी टूटकर गिर सकता है। वर्ष 1998 में शिशु शिशु शिक्षा केंद्र का उद्घाटन हुआ था। वर्ष 2016 में पंचायत समिति की आर्थिक सहायता से केंद्र के नए भवन का निर्माण कराया गया। यहां खुदीराम पल्ली के अलावा आसपास के श्रमिक मोहल्ले से भी बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं। इसमें चौथी कक्षा तक की पढ़ाई होती है। यहां वर्तमान समय में कुल 110 छात्र-छात्राएं पढ़ने आते हैं। चार शिक्षिका भी है। उन्होंने कहा कि वीरपाड़ा बाजार, अस्पताल पाड़ा, महाकाल पाड़ा समेत कई इलाकों का पानी इसी नाले से निकासी होती है। लगातार पानी होने से कच्ची नाली टूट रही है। यही बड़ा आकार लेकर शिशु शिक्षा केंद्र को नुकसान पहुंचा सकती है।

chat bot
आपका साथी