उत्तर बंगाल के अलग-अलग अस्पतालों में दी गई वैक्सीन

- मालदा में नर्स और जलपाईगुड़ी में सबसे पहला टीका सफाई कर्मचारी को दिया गया जेएनएन म

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 06:31 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 06:31 PM (IST)
उत्तर बंगाल के अलग-अलग अस्पतालों में दी गई वैक्सीन
उत्तर बंगाल के अलग-अलग अस्पतालों में दी गई वैक्सीन

- मालदा में नर्स और जलपाईगुड़ी में सबसे पहला टीका सफाई कर्मचारी को दिया गया

जेएनएन, मालदा/जलपाईगुड़ी: राज्य के अलग-अलग जिलों के साथ उत्तर बंगाल के विभिन्न अस्पतालों में भी वैक्सीन देने की प्रक्रिया शुरू हो गई। शनिवार सुबह को मालदा जिले के आठ केंद्रों में वैक्सीन दी गई। इस दौरान जिलाधिकारी राजषी मित्र, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी शैवाल बनर्जी, मालदा मेडिकल कॉलेज के अध्यक्ष प्रार्थप्रतिम मुखर्जी समेत अन्य मौजूद थे। मालदा मेडिकल कॉलेज में अस्पताल का पहला वैक्सीन नर्स कृष्णा मंडल को दिया गया। वहीं जलपाईगुड़ी में सबसे पहला टीका सफाई कर्मचारी भरत डोम को दिया गया है। जिले में पांच जगहों पर वैक्सीन देने का काम शुरू हुआ। इस मौके पर जिलाधिकारी मोमिता गोदरा बसु, स्वास्थ्य अधिकारी समेत अन्य मौजूद थे।

उत्तर दिनाजपुर जिला के रायगंज मेडिकल कॉलेज अस्पताल एवं इस्लामपुर अनुमंडल अस्पताल समेत छह केंद्रों पर कोविड 19 टीकाकरण प्रारम्भ हुआ। शनिवार को रायगंज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में विधिवत टीकाकरण चालू किया गया। इस क्रम में सर्व प्रथम रायगंज नपा के सफाईकर्मी सत्यरंजन सरकार को टीका दिया गया। इसके बाद मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ दिलीप कुमार पाल और जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी काíतक चंद्र मंडल को टीका लगाया गया। इस अवसर पर ईटाहार के विधायक तथा मेडिकल कॉलेज के रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष अमल आचार्य, जिला समाहर्ता अरविन्द कुमार मीणा और रायगंज जिला पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार के अलावे अन्य प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य अधिकारी, नपाध्यक्ष संदीप विश्वास तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस दिन वैक्सीन देने की प्रक्रिया शुरू होने से स्वास्थ्य कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ आम लोग काफी उत्साहित थे।

chat bot
आपका साथी