हल्दीबाड़ी चाय बागान के 3200 श्रमिकों को मिला बोनस

संवाद सूत्र बानरहाट बानरहाट ब्लॉक के हल्दीबाड़ी चाय बागान के श्रमिकों को बोनस दिया गया। पू

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 08:23 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 08:23 PM (IST)
हल्दीबाड़ी चाय बागान के 3200 श्रमिकों को मिला बोनस
हल्दीबाड़ी चाय बागान के 3200 श्रमिकों को मिला बोनस

संवाद सूत्र, बानरहाट: बानरहाट ब्लॉक के हल्दीबाड़ी चाय बागान के श्रमिकों को बोनस दिया गया। पूजा से करीब तीन सप्ताह पहले बोनस मिलने से श्रमिक काफी खुश नजर आएं। डुवार्स के दूसरे चाय बागानों में सबसे पहले हल्दीबाड़ी चाय बागान के श्रमिकों को ही बोनस मिलने का दावा किया जा रहा है। श्रमिकों को बोनस मिलने से बिन्नागुड़ी समेत आसपास के व्यवसायियों में भी खुशी देखी गई। श्रमिक संगठन के नेताओं व श्रमिकों ने जल्दी बोनस देने के लिए बागान मालिक काजल सरकार समेत अन्यों का धन्यवाद जताया है। हल्दीबाड़ी चाय बागान के जनरल मैनेजर प्रदीप कुमार घोष ने कहा कि यहां स्थाई और अस्थाई श्रमिकों को मिलाकर कुल 3200 श्रमिक हैं। इस दिन 20 फीसदी की दर से कुल 3 करोड़ 12 लाख रुपये बोनस दिया गया। बारिश के चलते कुछ देरी जरूर हुई लेकिन रात तक सभी श्रमिकों को बोनस दे दिया गया। उन्होंने कहा कि कोरोना के हालतों को ध्यान में रखकर ही श्रमिकों को बोनस देने की व्यवस्था की गई है। हल्दीबाड़ी चाय बागान के मालिक काजल सरकार ने कहा कि चाय श्रमिक साल भर धूप-बारिश में काम करते रहते हैं। इसलिये पूजा में खुश करने के लिए श्रमिकों को बोनस पहले ही दे दिया गया है। बोनस मिलने के बाद श्रमिक अपनी खरीदारी कर सकते हैं। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही चाय बागान श्रमिकों के बोनस पर सहमति बनी है। अब बोनस बांटने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई। जल्द ही डुवार्स के दूसरे चाय बागान श्रमिकों को भी बोनस दिया जाएगा। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई।

chat bot
आपका साथी