भाजपा ट्रेड यूनियन के कई कार्यकर्ता तृणमूल काग्रेस में शामिल

संवाद सूत्र चामुर्ची चामुर्ची ग्राम पंचायत क्षेत्र के कटहलगुड़ी बागान में भाजपा समर्थित संगठन के 30

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 06:42 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 06:42 PM (IST)
भाजपा ट्रेड यूनियन के कई कार्यकर्ता तृणमूल काग्रेस में शामिल
भाजपा ट्रेड यूनियन के कई कार्यकर्ता तृणमूल काग्रेस में शामिल

संवाद सूत्र, चामुर्ची: चामुर्ची ग्राम पंचायत क्षेत्र के कटहलगुड़ी बागान में भाजपा समर्थित संगठन के 30 परिवार तृणमूल में शामिल हो गए। बुधवार को तृणमूल काग्रेस समर्थित आइएनटीटीयूसी के जिला सभापति राजेश लाकड़ा उर्फ टाइगर ने सभी को झंडा थमाकर पार्टी में स्वागत किया। चामुर्ची अंचल युवा तृणमूल काग्रेस के सभापति संजय मुखर्जी ने बताया कटहलगुड़ी इलाके में भाजपा समर्थित श्रमिक संगठन के करीब तीस परिवार तृणमूल काग्रेस में शामिल होने से संगठन को काफी मजबूती मिलेगी। आने वाले पंचायत चुनाव में इसका अच्छा प्रभाव देखने को मिलेगा।

आइएनटीटीयूसी जिला सभापति राजेश लाकड़ा ने बताया राज्य की तृणमूल कांग्रेस की सरकार ने जिस तरह से कई कल्याणकारी योजनाओं को लोगों के समक्ष पहुंचाया है। जिससे प्रेरित होकर लोग तृणमूल काग्रेस से लगातार जुड़ रहे हैं। आने वाले दिनों में भाजपा सहित अन्य विरोधी दल इस इलाके में पूरी तरह से सफाया हो जाएगा। उन्होंने बताया भाजपा समर्थित श्रमिक संगठन के यूनिट सभापति शकर कामी और सचिव राणा प्रताप रविदास के नेतृत्व में करीब तीस परिवार तृणमूल काग्रेस में शामिल हुए हैं।आज के इस कार्यक्रम में तृणमूल काग्रेस के वरिष्ठ श्रमिक नेता बाबुन गोप, तबारक अली, चामूर्ची अंचल युवा तृणमूल काग्रेस के सभापति संजय मुखर्जी,तृणमूल छात्र परिषद अंचल सभापति वाहिद अली, महिला नेत्री राखी नाटो सहित कई सदस्य उपस्थित थे। गौरतलब है कि इससे पहले भी काफी संख्या में लोग तृणमूल में शामिल हुए थे। विधानसभा चुनाव के बाद से ही लगातार दूसरे दलों के लोग तृणमूल में शामिल हो रहे हैं। इसमें सबसे ज्यादा नुकसान भाजपा को हो रहा है।

chat bot
आपका साथी