तृणमूल नेता विष्णु लामा ने छोड़ा अंचल सभापति का पद

संवाद सूत्र जयगांव तृणमूल के कद्दावर नेता मोहन शर्मा के खास माने जाने वाले जयगाव एक नंबर ग्रा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 05:11 PM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 05:11 PM (IST)
तृणमूल नेता विष्णु लामा ने छोड़ा अंचल सभापति का पद
तृणमूल नेता विष्णु लामा ने छोड़ा अंचल सभापति का पद

संवाद सूत्र, जयगांव: तृणमूल के कद्दावर नेता मोहन शर्मा के खास माने जाने वाले जयगाव एक नंबर ग्राम पंचायत के तृणमूल अंचल सभापति और जयगाव एक नम्बर ग्राम पंचायत के प्रधान बिष्णु लामा ने अंचल सभापति का पद छोड़ने का ऐलान किया। बुधवार को एक पत्रकार वार्ता के दौरान पद छोड़ते हुए बिष्णु लामा ने कहा कि वह करीब 6 माह से शारारिक समस्या से परेशान हैं। इस कारण वह पार्टी को पूरा समय नहीं दे पा रहे हैं। आगामी दिनों में विधानसभा चुनाव है, इस दौरान पार्टी में सक्रिय लोगों की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वह जयगाव एक नम्बर ग्राम पंचायत के प्रधान पद पर बने रहेंगे और पार्टी में एक सिपाही की तरह पार्टी का कार्य करेंगे। जब पूरी तरह स्वस्थ हो जाएंगे तो दुबारा पार्टी में एक मजबूत सिपाही के तौर पर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि वह अपने पद का त्याग पत्र ब्लॉक सभापति को भेज देंगे। । इधर तृणमूल के कालचीनी ब्लॉक के अध्यक्ष गणेश महाली ने कहा कि विष्णु लामा के पद त्यागने की सूचना फिलहाल उनकों नहीं मिली है। गौरतलब है कि बिष्णु लामा के चाणक्य राजनीतिक के कारण ही हाल के दिनों में संपन्न हुए पंचायत चुनाव में गोजमुमो के गढ़ होने के बावजूद तृणमूल ने जीत दर्ज की थी। बिष्णु लामा के द्वारा अंचल सभापति का पद त्याग देने के बाद अब इस क्षेत्र को मजबूत रखने की जिम्मेदारी किसे दी जाएगी, ये एक बड़ा सवाल बना हुआ है। इस त्यागपत्र के बाद राजनीतिक गलियारों में अलग-अलग चर्चाएं होने लगी है।

chat bot
आपका साथी