माल शहर के भवन में घुसा भालू

- सूचना पाकर वन अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची -भालू को पकड़कर नेवड़ा वैली राष्ट्रीय उ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 07:30 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 07:30 PM (IST)
माल शहर के भवन में घुसा भालू
माल शहर के भवन में घुसा भालू

- सूचना पाकर वन अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची

-भालू को पकड़कर नेवड़ा वैली राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ा

- डुवार्स में लगातार भालू के निकलने से लोगों में दहशत

संवाद सूत्र, मालबाजार: माल शहर के 11 नंबर वार्ड से सटे बाजार रोड स्थित विश्वनाथ पोद्दार के घर के पीछे बने भवन में भालू का बच्चा घुसने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। यह घटना गुरुवार की है। इधर, भालू घुसने की सूचना मिलते ही पूरे इलाके के लोग मौके पर पहुंचने लगे। जानकारी के अनुसार बुधवार रात को ही भवन में जन्मदिन का कार्यक्रम हुआ था। इस दिन सुबह जब विश्वनाथ पोद्दार और और उनके बेटे गौरव पोद्दार सामग्री ले जाने भवन पहुंचे तो भवन के एक कमरे में भालू का बच्चा देखा। इसके बाद तुरंत उनलोगों ने कमरे का दरवाजा बंद किया। फिर वन विभाग को सूचना दी गई। कुछ देर बाद ही स्क्वायड के अधिकारी और वनकर्मी भवन पहुंच गए। भालू होने की पुष्टि होते ही उच्च अधिकारियों व पुलिस को भी जानकारी दी गई। दोपहर को जलपाईगुड़ी से विशेष दक्ष ट्रांकूलाइज टीम भी मौके पर पहुंच गई। यहां बेहोशी की गोली से भालू को बेहोश कर कब्जे में लिया गया। गोरूमारा वन विभाग के विभागीय अधिकारी अंशु यादव ने कहा कि माल शहर में एक भवन से भालू मिला है। उसे कब्जे में लेकर नेवड़ा वैली राष्ट्रीय उद्यान भेज दिया गया है। भालू की उम्र काफी कम है। अब मालबाजार और आसपास के इलाकों में भालू की तलाश की जा रही है। आज भालू की सूचना पाकर मालबाजार वन्यप्राण स्क्वायड के वार्डन दीपेन सुब्बा, माल नगरपालिका के प्रशासक मंडली के चेयरपर्षन सपन साहा, एसडीपीओ रॉबीन थापा, आइसजी सुजीत लामा, चालसा के रेंज अधिकारी शुभेंदू दास समेत अन्य मौजूद थे।

गौरतलब है कि गत 15 दिनों में डुवार्स और आसपास के इलाकों में कई बार भालू मिलने की सूचना मिली है। गत 24 नवंबर को मेटली चाय बागान के 13 नंबर सेक्शन में भालू के हमले में एक छात्र की मौत हो गई थी। फिर भालू भी आक्रोशित जनता का शिकार हो गया। फिर 27 नंबवर को नागराकाटा ब्लॉक के भगतपुर चाय बागान में भी एक भालू को बेहोश करके कब्जे में लिया गया था। बीते चार दिसंबर को अलीपुरद्वार के माझेरडाबरी चाय बागान से भी एक भालू को पकड़कर बक्शा जंगल में छोड़ा गया था। गत दो दिनों में जलपाईगुड़ी के तीस्ता उद्यान में भी भालू देखने की खबर से हड़कंप मच गया। उद्यान भी अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया। अब माल शहर में भालू मिलने की घटना से पूरे डुवार्स में हड़कंप मचा हुआ है।

chat bot
आपका साथी