पैंगोलिन के साथ पांच भूटानी नागरिक गिरफ्तार

जागरण संवाददाता जलपाईगुड़ी पैंगोलिन की तस्करी से पहले ही पांच तस्करों को गिरफ्तार किया

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Nov 2019 05:04 PM (IST) Updated:Thu, 21 Nov 2019 05:04 PM (IST)
पैंगोलिन के साथ पांच भूटानी नागरिक गिरफ्तार
पैंगोलिन के साथ पांच भूटानी नागरिक गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, जलपाईगुड़ी: पैंगोलिन की तस्करी से पहले ही पांच तस्करों को गिरफ्तार किया गया। पांचों भूटान के नागरिक हैं। फिर एक बार पैंगोलिन के साथ तस्करों की गिरफ्तारी से पूरे उत्तर बंगाल इलाके में हड़कंप मच गया है। उत्तर बंगाल वन विभाग के स्पेशल टास्क फोर्स के प्रमुख व जलपाईगुड़ी बेलोकोबा रेंज के रेंजर संजय दत्त ने कहा कि उनलोगों को बुधवार को वन्य प्राणियों के देहांश की तस्करी किए जाने की सूचना मिली थी। इसके बाद ही विशेष अभियान चलाकर पैंगोलिन के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया गया। पैंगोलिन को एक छोटे वाहन में कार्टन में रखकर भूटान से नागराकाटा व चालसा होकर बांग्लादेश ले जाया जा रहा था। लेकिन इससे पहले ही उनकी योजना को विफल करते हुए नागराकाटा-चालसा रोड से पांचों को गिरफ्तार कर लिया गया। रेंजर ने जांच को सटीक दिशा में ले जाने के लिए किसी भी तस्कर का नाम बताने से इंकार कर दिया है।

chat bot
आपका साथी