25 कैंप लगाकर बुजुर्गो और दिव्यांगों का होगा टीकाकरण

जागरण संवाददाता जलपाईगुड़ी जलपाईगुड़ी नगरपालिका इलाकों में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Jun 2021 05:37 PM (IST) Updated:Wed, 09 Jun 2021 05:37 PM (IST)
25 कैंप लगाकर बुजुर्गो और दिव्यांगों का होगा टीकाकरण
25 कैंप लगाकर बुजुर्गो और दिव्यांगों का होगा टीकाकरण

जागरण संवाददाता, जलपाईगुड़ी: जलपाईगुड़ी नगरपालिका इलाकों में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ते ही जा रहा है। इसे ध्यान में रखकर अब नगरपालिका की ओर से 25 कैंप लगाकर टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। नगरपालिका इलाके के बुजुर्ग, दिव्यांगों को टीका देने का काम किया जाएगा। टीकाकरण की प्रक्रिया को लेकर बुधवार जलपाईगुड़ी जिला कार्यालय में एक जरूरी बैठक हुई। इसमें नगरपालिका के प्रतिनिधि जलपाईगुड़ी के 3 समाज सेवी संगठन एवं स्वास्थ्य अधिकारी के साथ जिलाधिकारी मौमिता गोधरा मौजूद थी। बैठक में 80 वर्ष से अधिक लोगों को कैंप लगाकर वैक्सीन देने का फैसला लिया गया है। इसके लिए ब्लूप्रिंट तैयार किया गया है। साथ ही दिव्यागों को भी वैक्सीन देने पर चर्चा हुई है। नगर पालिका प्रशासन की ओर से 25 वार्ड कैंप लगाकर वैक्सीन लगवाया जाएगा। नगर पालिका की ओर से 13 और स्वास्थ विभाग की ओर से कुल 12 वार्ड में कैंप लगाए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग के कैंप में सीएमओएच के डॉक्टर और नर्स रहेंगे। प्रत्येक वार्ड से बुजुर्ग और दिव्याग लोगों की एक सूची बनाई जाएगी। 80 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाया जाएगा। प्रतिदिन 60 लोगों को टीका लगेगा। नगरपालिका के कैंप में जलपाईगुड़ी लायंस क्लब, रोटरी क्लब ऑफ करलावैली और जलपाईगुड़ी वेलफेयर के कर्मचारी नगरपालिका का सहयोग करेंगे। यहा पेयजल से लेकर एंबुलेंस समेत अन्य बुनियादी व्यवस्थाओं पर भी जोड़ दिया गया है। जो लोग वैक्सीन लेने के लिए कैंप में नहीं आ पाएंगे उन्हें घर में जा कर वैक्सीन लगवाया जाएगा। गौरतलब है कि जलपाईगुड़ी जिले में वैक्सीन को लेकर कई बार सवाल भी उठे हैं।

chat bot
आपका साथी