आशा कर्मियों ने वेतन बढ़ाने की उठाई मांग

जागरण संवाददाता दुर्गापुर पांडवेश्वर विधानसभा के लावदोहा-फरीदपुर ब्लाक अंतर्गत स्वास्थ्य कें

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 11:06 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 11:06 PM (IST)
आशा कर्मियों ने वेतन बढ़ाने की उठाई मांग
आशा कर्मियों ने वेतन बढ़ाने की उठाई मांग

जागरण संवाददाता, दुर्गापुर : पांडवेश्वर विधानसभा के लावदोहा-फरीदपुर ब्लाक अंतर्गत स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत आशा कर्मियों ने केंद्र द्वारा मिलने वाला मासिक भत्ता बढ़ाने की मांग पर मंगलवार को लावदोहा ब्लाक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। वहीं बीडीओ एवं प्रखंड स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। आशा कर्मियों की मांग का तृणमूल कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष सह जिला परिषद कर्माध्यक्ष सुजीत मुखर्जी ने भी समर्थन किया।

आशा कर्मी मौसमी राय चौधरी ने बताया कि सभी आशा कर्मियों को राज्य सरकार की ओर से साढ़े चार हजार रुपये प्रदान किए जाते है, जो उन्हें नियमित मिलता है। परंतु केंद्र सरकार द्वारा दिए जाने वाले भत्ते से वे एक लंबे समय से वंचित है। पिछले पांच माह से अधिक समय से उन्हें यह लाभ प्रदान नहीं किया जा रहा। बकाया केंद्रीय भत्ता को आठ किस्तों में देने की बात कही जा रही है, जो हमें स्वीकार नहीं। उन्होंने कहा कि हमारे ऊपर अतिरिक्त कार्य का दबाव है, जिसका कोई रुपया नहीं मिलता। इस कारण वेतन बढ़ाना चाहिए। जो रुपया हमलोगों को मिलता है, उसमें घर- परिवार चलाना काफी कठिन है। कर्मियों को न्यूनतम 21 हजार रुपया मिलना चाहिए। वहीं सुजीत मुखर्जी ने कहा कि ब्लाक में कुल 73 आशा कर्मी कार्यरत है, सभी आशा कर्मी पूरी निष्ठा के साथ अपना कर्तव्य पूरा करती है। ऐसे में इनके अधिकारों का हनन किया जाना सरासर गलत है। कोरोना काल मे वैक्सीन देने का कार्य हो या गर्भवती महिला को सहायता पहुंचाना, किसी मरीज की मरहम-पट्टी करनी हो इन सभी कार्यों से आशा कर्मियों ने कभी अपना पीछा नहीं छुड़ाया। उचित पगार या कोई अन्य सरकारी भत्ता पाना आशा कर्मियों का अधिकार है। तृणमूल इनके हक की लड़ाई लड़ता है, हमारे रहते आशा कर्मियों के साथ नाइंसाफी नहीं हो सकती।

chat bot
आपका साथी