पंद्रह माह से कर रहा ड्यूटी, पर नहीं मिल रहा वेतन

संवाद सहयोगी अंडाल ईसीएल के काजोड़ा क्षेत्रांतर्गत जामबाद कोलियरी में पंद्रह माह पहले कोय

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 11:03 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 11:03 PM (IST)
पंद्रह माह से कर रहा ड्यूटी, पर नहीं मिल रहा वेतन
पंद्रह माह से कर रहा ड्यूटी, पर नहीं मिल रहा वेतन

संवाद सहयोगी, अंडाल : ईसीएल के काजोड़ा क्षेत्रांतर्गत जामबाद कोलियरी में पंद्रह माह पहले कोयला मजदूर की मौत हो गई, उस समय ही उसके आश्रित पुत्र को नौकरी का कागजात दिया गया था। उसने काम भी शुरु किया, लेकिन अब तक वेतन नहीं मिला, वहीं स्थायी नियुक्ति पत्र भी नहीं मिला है। बाध्य होकर पुत्र अपने स्वजनों के साथ भूख हड़ताल पर बैठ गया। उसने कोलियरी प्रबंधक कार्यालय के सामने भूख हड़ताल बुधवार को शुरु की।

मृत मजदूर के बेटे दिनेश कुमार ने बताया कि मेरे पिता रामकिशुन की मौत विगत वर्ष 10 सितंबर को खदान में काम के दौरान हो गई थी। उस वक्त कोल इंडिया के नियमों तथा श्रमिक संगठन के प्रतिनिधियों के आश्वासन के अनुसार मृतक को मौत के बदले उचित मुआवजा एवं किसी एक आश्रित को ईसीएल में नौकरी देने का करार किया गया था। इस करार के बाद पिछले 15 महीनों से वह नियमित तौर पर कोलियरी में कार्यरत है, परंतु अब तक उसे पारिश्रमिक का भुगतान नहीं किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि केवल पगार ही नहीं बल्कि अभी तक उन्हें स्थाई रूप से नियुक्ति पत्र भी प्रदान नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में उन्होंने कई बार ईसीएल अधिकारियों के समक्ष आवेदन किया है, जिसके बावजूद भी उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं मिला है। मजबूरन बुधवार से मां रति देवी के साथ प्रबंधन कार्यालय के बाहर भूख हड़ताल पर बैठ गया। उन्होंने कहा कि जब तक उनके पारिश्रमिक का बकाया एवं स्थाई नियुक्ति पत्र प्रदान नहीं किया जाता है, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। भाकपा नेता गुरुदास चक्रवर्ती भी वहां पहुंचे एवं पीड़ित परिवार से मिले एवं उन्हें इंसाफ का आश्वासन दिया। कोलियरी मैनेजर स्वरूप कुमार दे ने मृतक के बेटे को अति शीघ्र ही स्थाई नियुक्ति पत्र तथा उसके बकाया को प्रदान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय महाप्रबंधक फिलहाल यहां नहीं है, उनके आने के बाद स्थाई नियुक्ति की प्रक्रिया को अविलंब ही पूरा किया जाएगा। मैनेजर के आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया गया।

chat bot
आपका साथी