फर्जी अभ्यर्थी को पुलिस ने रिमांड पर लिया

जागरण संवाददाता दुर्गापुर दुर्गापुर शहर के कोकोवेन थाना क्षेत्र स्थित नेपालीपाड़ा हिदी हा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 10:37 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 10:37 PM (IST)
फर्जी अभ्यर्थी को पुलिस ने रिमांड पर लिया
फर्जी अभ्यर्थी को पुलिस ने रिमांड पर लिया

जागरण संवाददाता, दुर्गापुर : दुर्गापुर शहर के कोकोवेन थाना क्षेत्र स्थित नेपालीपाड़ा हिदी हाई स्कूल में पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा में चमन कुमार नामक फर्जी अभ्यर्थी रविवार को पकड़ा गया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया एवं सोमवार को दुर्गापुर कोर्ट में पेश किया, जहां उसकी जमानत याचिका नामंजूर हो गई एवं तीन दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। रिमांड अवधि में पुलिस पूछताछ कर गिरोह का खुलासा करना चाहती है।

रविवार को पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा थी। दुर्गापुर शहर के अन्य सेंटरों की तरह नेपालीपाड़ा हिदी हाई स्कूल में भी सेंटर था। जहां गेट पर पुलिस की टीम अभ्यर्थियों की जांच कर प्रवेश करने दे रही थी। उसी जांच के दौरान चमन कुमार ने फर्जी प्रवेश पत्र लेकर अंदर घुसने की कोशिश की। लेकिन जांच में ही वह पकड़ में आ गया एवं पुलिस ने उसे अपनी हिरासत में ले लिया। चमन बिहार के पटना के गुलजारबाग इलाके का निवासी है। चमन एक अन्य छात्र के नाम पर परीक्षा देने पहुंचा था। हालांकि पुलिस फिलहाल ज्यादा कुछ जानकारी नहीं देना चाह रही है। लेकिन पुलिस को जांच में पता चला है कि बिहार का गैंग परीक्षा में फर्जी अभ्यर्थियों को बैठाने के लिए सक्रिय था। किसी कोचिग सेंटर के इशारे पर ही युवकों को फर्जी अभ्यर्थी के रूप में चयनित कर भेजा गया था। पुलिस उस गिरोह तक पहुंचना चाहती है। स्कूल के प्राचार्य डा. कलीमुल हक ने कहा कि हमारे स्कूल में रविवार को पुलिस जवान भर्ती की परीक्षा थी। हमलोग अंदर में परीक्षा आयोजन का दायित्व संभाल रहे थे। बाहर गेट पर एक फर्जी अभ्यर्थी के पकड़े जाने की जानकारी मिली।

chat bot
आपका साथी