खाली पड़े ईसीएल आवासों को ध्वस्त किया

संवाद सहयोगी उखड़ा ईसीएल के बंकोला क्षेत्र अंतर्गत कुमारडीही (बी) कोलियरी के अधीन परित्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 11:12 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 11:12 PM (IST)
खाली पड़े ईसीएल आवासों को ध्वस्त किया
खाली पड़े ईसीएल आवासों को ध्वस्त किया

संवाद सहयोगी, उखड़ा : ईसीएल के बंकोला क्षेत्र अंतर्गत कुमारडीही (बी) कोलियरी के अधीन परित्यक्त क्वार्टरों को रविवार की सुबह ईसीएल अधिकारियों की निगरानी में ध्वस्त किया गया। जहां काफी संख्या में पुलिस, सीआइएसएफ एवं ईसीएल के सुरक्षा कर्मी कर्मी तैनात थे। अभियान के दौरान ईसीएल के कुल 16 परित्यक्त मकानों को ध्वस्त किया गया। जिसमें बाहरी लोग अवैध ढंग से रहते थे।

कुमारडीह बी कोलियरी स्थित इन क्वार्टरों को ईसीएल प्रबंधन ने काफी समय पहले परित्यक्त घोषित कर दिया था। इसके बावजूद भी काफी संख्या में लोग उसमें निवास करते थे। ऐसे में कोई घटना की आशंका भी थी। इस कारण प्रबंधन प्रशासन का सहयोग लेकर रविवार को बुलडोजर लेकर इलाके में पहुंचा एवं मकानों को तोड़ना शुरु कर दिया। कुमारडीही (बी) कोलियरी के मैनेजर (पर्सनल) पल्लव बनर्जी ने बताया कि इन क्वार्टरों को ईसीएल ने कई वर्ष पहले ही परित्यक्त घोषित कर दिया है। क्वार्टर की जर्जर अवस्था को देखते हुए ईसीएल कर्मचारियों को पहले ही सुरक्षित मकानों में स्थानांतरित किया गया है। मकान खाली रहने पर इन परित्यक्त क्वार्टरों में आसपास के लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया था। इन मकानों में रहना खतरनाक था, जहां कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है। सुरक्षा की दृष्टि से कुछ समय पहले यहां अवैध रूप से रह रहे लोगों को मकान खाली करने का निर्देश दिया गया था कुछ लोगों को जबरन मकान खाली भी कराया गया था परंतु कुछ दिन बाद फिर से उन लोगों ने यहां अपना डेरा डाल दिया था। यहां कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है दुर्घटना के पूर्वानुमान के कारण आज इन सभी जर्जर मकानों को ध्वस्त करने का कार्य किया गया है ताकि इन मकानों पर फिर कोई अवैध रूप से कब्जा ना कर सके।

chat bot
आपका साथी