कोयला उत्पादन को जमीन देने वालों को दिया गया चेक

जागरण संवाददाता दुर्गापुर बड़जोड़ा स्थित खुली खदान ट्रांस दामोदर ट्रांसपोर्ट वेलफेयर सोसाइट

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 11:18 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 11:18 PM (IST)
कोयला उत्पादन को जमीन देने वालों को दिया गया चेक
कोयला उत्पादन को जमीन देने वालों को दिया गया चेक

जागरण संवाददाता, दुर्गापुर : बड़जोड़ा स्थित खुली खदान ट्रांस दामोदर ट्रांसपोर्ट वेलफेयर सोसाइटी की ओर से कार्यक्रम के दौरान कोलियरी के लिए जमीन देने वाले कृषकों के बीच लाभांश राशि का चेक वितरण किया गया। जहां विधायक आलोक मुखर्जी समेत अन्य लोग मौजूद थे। एक सौ कृषकों को यह चेक प्रदान किया गया। जहां संगठन के सचिव अशोक बनर्जी ने कहा कि ट्रांस दामोदर खुली खदान के लिए जिन लोगों ने जमीन दी थी। उन्हें प्रति वर्ष कोलियरी के लाभांश का कुछ हिस्सा नियमित दिया जाता है। वर्ष 2013-14 से यह लाभांश का हिस्सा देना बंद था। अब हमलोगों की ओर से फिर से संगठन की ओर से वह राशि प्रदान कर रहे है। इस खुली खदान के लिए जमीन देने वाले दस गांव के एक सौ किसानों को चेक प्रदान किया गया। विधायक आलोक मुखर्जी ने कहा कि वेलफेयर सोसाइटी कृषकों के हित के लिए काम कर रही है। यही वजह है कि उन्हें लाभांश का एक हिस्सा दिया जा रहा है। जिससे किसानों में भी खुशी है।

कोरोना महामारी में शिक्षा पर प्रभाव विषयक सेमिनार : दुर्गापुर ट्रंक रोड स्थित कंट्रेक्टर वर्कर्स यूनियन आडिटोरियम में निखिल बंग शिक्षक समिति पश्चिम ब‌र्द्धमान जिला शाखा की ओर से कोरोना महामारी में शिक्षा पर प्रभाव विषयक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें समिति के जिला सचिव अमितद़्योति घोष ने स्वागत भाषण दिया। जहां मुख्य वक्ता के रूप में शिक्षाविद अंजन बेरा समेत अन्य मौजूद थे। इस कार्यक्रम में दो सौ शिक्षक-शिक्षिकाओं ने हिस्सा लिया। सभी ने कोरोना महामारी में शिक्षा पर पड़े प्रभाव को लेकर वक्तव्य दिया।

chat bot
आपका साथी