मोदी सरकार इस्तीफा दो : युवा कांग्रेस

-मोदी जी महंगाई पर लगाम लगाएं या फिर गद्दी से उतर जाएं रोहित तिवारी -आए दिन आसमान छू

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 10:32 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 10:32 PM (IST)
मोदी सरकार इस्तीफा दो : युवा कांग्रेस
मोदी सरकार इस्तीफा दो : युवा कांग्रेस

-मोदी जी महंगाई पर लगाम लगाएं या फिर गद्दी से उतर जाएं : रोहित तिवारी

-आए दिन आसमान छूती जा रही महंगाई से आम जनजीवन पूरी तरह तबाह जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : देश भर में बेलगाम होती जा रही महंगाई के विरुद्ध सिलीगुड़ी विधानसभा युवा कांग्रेस कमेटी की ओर से शनिवार को शहर के हाशमी चौक पर अभिनव विरोध प्रदर्शन किया गया। युवा कांग्रेस सदस्यों व समर्थकों ने थोड़ी-थोड़ी मात्रा में पेट्रोल, डीजल, सरसों तेल, अन्य खाद्य तेल, चावल, दाल, आटा, अन्य अनाज, आलू, प्याज व अन्य सब्जी रख कर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान बैनर, पोस्टर व प्ले कार्ड प्रदर्शित करते हुए एवं नारेबाजी करते हुए उन्होंने अविलंब केंद्र की मोदी सरकार के इस्तीफे की मांग की। अन्यथा, जोरदार आंदोलन की चेतावनी दी।

इस अवसर पर दार्जिलिंग जिला युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रोहित तिवारी ने व्यंग्य कसते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि मोदी जी की दाढ़ी जितनी तेजी से नहीं बढ़ रही है उससे भी कहीं ज्यादा तेजी से महंगाई बढ़ती जा रही है। देश की जनता पस्त है, मोदी सरकार मस्त है। आज महंगाई डायन ने जैसा भयंकर रूप ले लिया है वैसा पहले कभी नहीं था। एक तो कोरोना महामारी व लॉकडाउन का भीषण संकट और ऊपर से आग लगाती महंगाई, मोदी सरकार देश की जनता को दोहरी मार मार रही है। वह पूरी तरह से पूंजीपतियों की गुलाम व आम जनहित विरोधी सरकार हो कर रह गई है। इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। या तो मोदी सरकार महंगाई पर लगाम लगाए या फिर गद्दी छोड़े। इस मुद्दे पर हम लोग और भी जोरदार आंदोलन करेंगे। इस दिन विरोध प्रदर्शन में सिलीगुड़ी विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद फैज आलम, बापी चौधरी, इंटक के कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजू घोष, युवा कांग्रेस नेता विनोद राउत व युवा कांग्रेस के अन्य कार्यकर्ता-समर्थक सम्मिलित रहे।

chat bot
आपका साथी