कपड़ा एजेंट का फंदा लगा शव बरामद

-कारण का नहीं चल रहा पता राजस्थान के रतनगढ़ का है निवासी -कुछ ही दिनों पहले लौट क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 02:45 PM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 02:45 PM (IST)
कपड़ा एजेंट का फंदा लगा शव बरामद
कपड़ा एजेंट का फंदा लगा शव बरामद

-कारण का नहीं चल रहा पता, राजस्थान के रतनगढ़ का है निवासी

-कुछ ही दिनों पहले लौट कर आया था राजस्थान से

-दरवाजा तोड़कर अंदर से पुलिस ने निकाला

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : शहर के वार्ड नौ स्थित अग्रसेन रोड स्थित एक मकान में शुक्रवार की सुबह राजस्थान का युवा कपड़ा एजेंट का फंदे से लटका हुआ शव पाया गया है। मृतक एजेंट का नाम पुनीत कुमार सांश्तव है। उसकी उम्र मात्र 23 वर्ष है। उसके साथ दो युवक रहकर काम करते थे। खालपाड़ा आउटपोस्ट की पुलिस ने युवा कपड़ा एजेंट के शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए नार्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। पुलिस परिवार वालों के आने के बाद ही यह पता लगा पाएगी कि उसने यह कदम क्यों उठाया। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है। उसके साथ रहने वाले रविंद्र शर्मा और नरेश कुमार ने बताया कि पुनीत कुछ दिन पहले ही दादा के निधन के बाद राजस्थान से लौटा था। गुरुवार की रात जब हम दोनों यहां आए तो आवाज लगाया, दरवाजा पीटा और मोबाइल पर फोन भी किया परंतु वह दरवाजा नहीं खोला। इसकी जानकारी उसके परिवार वालों को भी दिया। परिवार वालों ने कहा कि शायद वह सो गया है इसलिए दोनों गेस्ट हाउस में सो जाओ। शुक्रवार की सुबह भी उनके परिवार से फोन आया कि वह फोन नहीं उठा रहा है जाकर देखो। जब सुबह जाकर दरवाजा पीटा तो कोई जबाव नहीं मिला। उसके बाद शंका होने पर स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी दी और पुलिस के आने के बाद दरवाजा तोड़कर खोला गया। अंदर पुनीत रस्सी से झूला हुआ था। उसे जब जिला अस्पताल ले जाया गया तो डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दोनों ने बताया कि कभी वह इस प्रकार का कदम उठाएगा सोच भी नहीं सकता था। वह काफी कम बोलता था। ज्यादातर समय वह काम के संबंध में ही हमलोगों से बात करता था। इसी वार्ड के निवासी संजय टिबड़ेवाल और वार्ड कोऑडिनेटर प्रदीप गोयल उर्फ कालू ने कहा कि यह दु:खद घटना है। इस प्रकार युवा व्यवसायी को कदम नहीं उठाना चाहिए। परिवार वालों के आने के बाद ही पता चल पाएगा कि इस प्रकार के कदम के पीछे का कारण क्या था?

chat bot
आपका साथी