गिरफ्तार युवक से लगातार हो रही है पूछताछ

-कहां से पिस्तौल लेकर आया था और किसको देने की थी तैयारीपुलिस पूरे मामले की जांच में

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 06:22 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 06:22 PM (IST)
गिरफ्तार युवक से लगातार हो रही है पूछताछ
गिरफ्तार युवक से लगातार हो रही है पूछताछ

-कहां से पिस्तौल लेकर आया था और किसको देने की थी तैयारी,पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है

पुलिस जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी: पिस्तौल तथा दो कारतूस के साथ गिरफ्तार युवक से अंजार आलम से फासीदेवा थाना पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है । उससे यह पता करने की कोशिश की जा रही है कि वह पिस्तौल कहा से लेकर आया था। कहीं वह हथियार खरीद- बिक्री करने वाले गिरोह से तो नहीं जुड़ा हुआ है। पुलिस ने आरोपी युवक अंजार आलम को 7 दिनों के रिमाड पर लिया है। इसी अवधि के दौरान उससे पूछताछ की जा रही है । पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी युवक की गिरफ्तारी बृहस्पतिवार देर रात को सिलीगुड़ी शहर से कुछ किलोमीटर दूर स्थित घोषपुकुर इलाके से हुई थी। फासीदेवा थाना के अधीन घोषपुकुर आउट पोस्ट की पुलिस ने उसे नाका चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया था। हालाकि उसे गिरफ्तार करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घोषपुकुर आउटपोस्ट की पुलिस गाधी मोड़ पर नाका चेकिंग कर रही थी। तभी एक युवक कार लेकर वहा पहुंचा। पुलिस ने जब रोकने की कोशिश की तो वह कार भगाकर कर ले गया। पुलिस को संदेह हुआ और जीप से उसका पीछा करना शुरू किया। हनुमान मंदिर के निकट उसे पकड़ लिया गया। जब कार की तलाशी ली गई तो उसमें एक देसी पिस्तौल एवं दो राउंड कारतूस बरामद हुआ। उसके बाद ही पुलिस ने युवक को अपनी गिरफ्त में ले लिया। पुलिस कार और युवक को लेकर थाने आ गई। पूछताछ में उसने कहा था कि यह पिस्तौल उसकी अपनी है। हालाकि वह कोई दस्तावेज या लाइसेंस नहीं दिखा सका । पुलिस ने शुक्रवार को उसे सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया। उसकी रिमाड मागी गई। कोर्ट ने 7 दिनों के रिमाड पर उसे पुलिस के हवाले कर दिया ।अब इस रिमाड के दौरान उससे पूछताछ की जा रही है। डीएसपी ग्रामीण अचिंत गुप्त का कहना है कि यह पता करने की कोशिश की जा रही है कि वह पिस्तौल लेकर कहा से आया था ।पूरे मामले की जाच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी