जरूरतमंदों में कपड़े व फल वितरित

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी। उत्तर बंग थैलेसिमिया ओ विकलांग सेवा संस्था की ओर से गुरूवार को जरूरतमंदों

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 08:10 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 08:10 PM (IST)
जरूरतमंदों में कपड़े व फल वितरित
जरूरतमंदों में कपड़े व फल वितरित

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी। उत्तर बंग थैलेसिमिया ओ विकलांग सेवा संस्था की ओर से गुरूवार को जरूरतमंदों में कपड़े, फल व जरूरत की सामग्री बांटी गई। इससे पहले विश्व विकलांग दिवस के उपलक्ष्य में कंचनजंघा स्टेडियम परिसर से एक रैली भी निकाली गई। रैली में समाज के विभिन्न वर्ग के लोग शामिल हुए थे। उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के डीन डॉक्टर संदीप सेनगुप्त, डॉक्टर शिरशेंदु पाल व अन्य इस मौके पर मौजूद रहे। उत्तर बंग थैलेसिमिया ओ विकलांग सेवा संस्थान के डॉक्टर शिरशेंदु पाल ने कहा कि विश्व विकलांग दिवस के उपलक्ष्य में समाज के विभिन्न लोगों की मदद की गई है। इनके बीच कपड़े, फल व बैशाखी का वितरण किया गया है। वहीं दूसरी ओर से 3 दिसंबर को यूनिक फाउंडेशन की ओर से जरूरतमंदों को लेकर बाघाजतिन एथलेटिक क्लब में दोपहर के समय रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर का उदघाटन सिलीगुड़ी के एसडीओ श्रीनिवास पाटिल व डॉक्टर कल्याण खान करेंगे। रक्तदान शिविर से एकत्रित रक्त को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में दिया जाएगा। पश्चिम बंग राज्य प्रतिबंधी सम्मेलिनी की ओर से भी कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

--------------------- जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी। उत्तर बंग थैलेसिमिया ओ विकलांग सेवा संस्था की ओर से गुरूवार को जरूरतमंदों में कपड़े, फल व जरूरत की सामग्री बांटी गई। इससे पहले विश्व विकलांग दिवस के उपलक्ष्य में कंचनजंघा स्टेडियम परिसर से एक रैली भी निकाली गई। रैली में समाज के विभिन्न वर्ग के लोग शामिल हुए थे। उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के डीन डॉक्टर संदीप सेनगुप्त, डॉक्टर शिरशेंदु पाल व अन्य इस मौके पर मौजूद रहे। उत्तर बंग थैलेसिमिया ओ विकलांग सेवा संस्थान के डॉक्टर शिरशेंदु पाल ने कहा कि विश्व विकलांग दिवस के उपलक्ष्य में समाज के विभिन्न लोगों की मदद की गई है। इनके बीच कपड़े, फल व बैशाखी का वितरण किया गया है। वहीं दूसरी ओर से 3 दिसंबर को यूनिक फाउंडेशन की ओर से जरूरतमंदों को लेकर बाघाजतिन एथलेटिक क्लब में दोपहर के समय रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर का उदघाटन सिलीगुड़ी के एसडीओ श्रीनिवास पाटिल व डॉक्टर कल्याण खान करेंगे। रक्तदान शिविर से एकत्रित रक्त को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में दिया जाएगा। पश्चिम बंग राज्य प्रतिबंधी सम्मेलिनी की ओर से भी कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

chat bot
आपका साथी