विश्व मधुमेह दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित,जागरूकता रैली निकली

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : विश्व मधुमेह दिवस पर सिलीगुड़ी तथा आसपास के इलाके में विभिन्न कार्य

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 09:19 PM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 09:19 PM (IST)
विश्व मधुमेह दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित,जागरूकता रैली निकली
विश्व मधुमेह दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित,जागरूकता रैली निकली

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी :

विश्व मधुमेह दिवस पर सिलीगुड़ी तथा आसपास के इलाके में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके तहत मुख्य रूप से आमलोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक किया गया।

सिलीगुड़ी लायंस नेत्रालय: डुवार्स ह्यूमन केयर सोसायटी के सहयोग से सिलीगुड़ी लायंस नेत्रालय की ओर से जागरूकता रैली निकाली गई। साथ ही निशुल्क मधुमेह जांच शिविर का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर पद्मश्री करीमुल हक और समाजसेवी सुदीप्ता चटर्जी उपस्थित थीं। रैली विधान मार्केट से शुरू होकर वेनस मोड़, हिलकार्ट रोड, सेवक मोड़ से होते हुए गुरुंग बस्ती ट्रैफिक प्वाइंट के सामने संपन्न हुई। किस प्रकार की सावधानी बरतने से मधुमेह की बीमारी से बचना संभव है,इसकी जानकारी दी गई। खानपान और दिनचर्या कैसी हो इस पर रोशनी डाली गई। यह भी बताया गया कि बीमारी होने के बाद घबराने की आवश्यकता नहीं है। सही दिनचर्या से मधुमेह को नियंत्रित रखना संभव है। हां, समय-समय पर जांच अवश्य कराते रहने की जरूरत है। इसी कड़ी के तहत गुरुंग बस्ती मोड़ पर एक शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 140 लोगों की मधुमेह जांच की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष शिवनाथ, सचिव बबलू तालुकदार सहित अन्य सदस्यों की सक्रिय भूमिका रही। लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी ग्रेटर: मधुमेह दिवस के अवसर पर लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी ग्रेटर की ओर से भी निश्शुल्क मधुमेह जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 360 मरीजों की जांच की गई। इनमें से 20 मरीजों को इलाज के लिए सिलीगुड़ी ग्रेटर लायंस आई हॉस्पिटल रेफर किया गया। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष भरत चांगिया, कार्यक्रम संयोजक नारायण प्रसाद अग्रवाल, पीएल केडिया, संतोष अग्रवाल, सोमेश घोष व श्याम सुरेखा उपस्थित थे। किन्स डायबिटीज स्पेशलिटी सेंटर: मधुमेह दिवस के अवसर पर किन्स डायबिटीज स्पेशलिटी सेंटर की ओर से जागरूकता रैली निकाली गई। गुरूवार सुबह शहर के कंचनजंघा स्टेडियम के फोसिन गेट से निकली रैली वर्धमान रोड स्थित किन्स डायबिटीज सेंटर पहुंचकर समाप्त हुई। इस रैली में पांच सौ से अधिक लोग शामिल हुए। सेंटर के निदेशकर डॉ. शेखर चक्रवर्ती ने बताया कि पिछले दस वषरें से मुधमेह को निर्यंत्रित करने के उद्देश्य से लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी