शराब तस्करी के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ ,दो गिरफ्तार

-भरी मात्रा में शराब के साथ एक ट्रक भी जब्त -मेघालय से असम होते हुए बिहार ले जाने की थ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 May 2021 07:06 PM (IST) Updated:Thu, 20 May 2021 07:06 PM (IST)
शराब तस्करी के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ ,दो गिरफ्तार
शराब तस्करी के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ ,दो गिरफ्तार

-भरी मात्रा में शराब के साथ एक ट्रक भी जब्त

-मेघालय से असम होते हुए बिहार ले जाने की थी तैयारी

-गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने फूलबाड़ी में दबोचा 17

लाख रुपये है जब्त शराब की कीमत

713

कार्टून में शराब को पैक किया था

02

दिनों में दो मामले सामने आए जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : कोरोना की वजह से जारी लॉकडाउन काल में न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने शराब तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर घात लगाकर न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस ने एक ट्रक अवैध शराब जब्त किया है। जब्त अवैध शराब की कीमत 17 लाख रुपए से अधिक आकी जा रहा है। अवैध शराब के साथ पुलिस ने ट्रक चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों को गुरुवार जलपाईगुड़ी अदालत मे पेश किया गया है। कोरोना के दूसरे स्ट्रेन ने तबाही मचा रखा है। व्यापार जगत फिर से ठप हो गया है। लेकिन मादक तस्कर गिरोह काफी सक्रिय है। एक दिन पहले ही गांजा और नशे की दवा के साथ एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह घटना में भी सिलीगुड़ी में ही हुई है। दूसरी ओर गुप्त सूचना के आधार पर न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस ने बीते बुधवार की रात फूलबाड़ी-घोषपुकुर बाइपास मोड़ पर घात लगाया। सूचना के मुताबिक देर रात उत्तर प्रदेश नंबर नंबर यूपी 32 सीजेड 2177 वाला एक ट्रक फूलबाड़ी बाइपास पहुंचा। पुलिस ने ट्रक को रोककर तलाशी ली। ट्रक शराब से भरे कार्टून लदे हुए थे। जबकि ट्रक में शराब से संबंधित कोई भी दस्तावेज पुलिस को नहीं मिला। चालक द्वारा कोई भी दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा पाने की स्थिति मे पुलिस ने शराब समेत ट्रक को जब्त कर लिया। साथ ही ट्रक चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ट्रक चालक का नाम जितेंद्र सिंह और खलासी का नाम सोनू कुमार बताया गया है। दोनों आरोपित उत्तर प्रदेश के निवासी बताए गए हैं। पुलिस ने ट्रक से शराब की 713 कार्टून बरामद किया। जब्त शराब की कीमत 17 लाख 11 हजार 200 रुपये आकी गई है। बंदी के बाद भी बिहार में शराब की काफी मांग शराब तस्करी के आरोप मे आरोपितों को बुक कर पुलिस ने गुरुवार जलपाईगुड़ी अदालत मे पेश कर दिया है। पुलिस की माने तो जब्त शराब मेघालय से असम के रास्ते पड़ोसी राज्य बिहार के लिए रवाना किया गया था। शराबबंदी के बाद से बिहार में शराब व अन्य मादक पदार्थो की तस्करी काफी बढ़ी है। कोरोना की वजह से बिहार मे भी लॉकडाउन जारी है। लोगों के घरबंदी रहने के साथ लगन के इस समय मे बिहार मे शराब की माग काफी बढ़ी है। माग आपूíत के साथ महामारी की वजह से मंदी के इस समय में एक का तीन कमाने के उद्देश्य से पश्चिम बंगाल के रास्ते शराब तस्करी काफी बढ़ी हुई है। बिहार पुलिस से भी संपर्क की तैयारी

पुलिस सूत्रों ने बताया कि शराब तस्करी के पीछे एक बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है। दोनों अरोपितों से प्रारंभिक पूछताछ के बाद कुछ इसी प्रकार का खुलासा हुआ है। दोनों से जब रिंमांड पर पूछताछ की जाएगी तो इस मामले में कुछ और लोगों का नाम सामने आ सकता है। उसके बाद मिली जानकारी के आधार पर इस मामले में और भी कुछ लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है। पूरे नेटवर्क को खंगालने के लिए बिहार पुलिस से भी संपर्क साधा जाएगा।

chat bot
आपका साथी