आबकारी विभाग की टीम पर हमला

-शराब माफिया के लोगों ने मचाया तांडव -गाड़ी में तोड़फोड़अधिकारी हुए घायल -माम

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 11:39 PM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 11:39 PM (IST)
आबकारी विभाग की टीम पर हमला
आबकारी विभाग की टीम पर हमला

-शराब माफिया के लोगों ने मचाया तांडव -गाड़ी में तोड़फोड़,अधिकारी हुए घायल

-मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

- तीन गिरफ्तार,अन्य की तलाश जारी

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : फांसीदेवा थाना के विधाननगर स्थित पाड़ागाछी में शुक्रवार को आबकारी विभाग की टीम पर शराब माफिया के लोगों ने हमला कर दिया। इस हमले में आबकारी विभाग के नक्सलबाड़ी सर्किल प्रभारी संजय चक्रवर्ती घायल हो गए। बदमाशों द्वारा आबकारी विभाग की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई। इस मामले में आबकारी की ओर से थाने में मामला दर्ज कराया गया है। डीएसपी ग्रामीण अचिंत गुप्त ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस टीम ने वहां छापामारी कर तीन लोगों को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ कर पूरे मामले की जानकारी एकत्र की जा रही है। अन्य लोगो की तलाश की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार इस इलाके में नकली शराब बनाकर बिहार आपूर्ति की जाती थी। चार दिन पहले ही आबकारी विभाग ने इसी गांव में नकली शराब बनाने के कारोबार का भंडाफोड़ किया था। दस लाख रुपये का नकली शराब भी जब्त हुआ था।आबकारी विभाग के इस अभियान में दो लोगों मंजिल सोरेन (24) और रंजीत सोरेन (41) को गिरफ्तार किया गया था। दोनों अभी न्यायिक हिरासत में हैं। यहां से विभाग ने 810 लीटर नकली शराब, 200 लीटर ओपी स्प्रिट और नकली लेवल, कैप आदि बरामद किया था। गिरफ्तार दोनों आरोपी पाड़ागाछी इलाके के ही निवासी थे। इस इलाके में काफी समय से यह ठेका चलाया जा रहा था। यह ठेका प्रधान मार्डी का बताया गया था। बल्कि प्रधान मार्डी व सुमन मार्डी मिलकर यह ठेका चला रहा था। अभियान की भनक लगते ही ये दोनों मौके से फरार हो गए थे। इनके ठेके पर ओपी स्प्रिट (कच्चा स्प्रिट) में रंग व अन्य पदार्थ मिलाकर शराब तैयार किया जाता था। जिसे ब्रांडेड विदेशी शराब के बोतल में डालकर सील व लेवल लगाकर सप्लाई किया जाता था। इसी की जांच में जब आबकारी विभाग की टीम शुक्रवार को पहुंची तो उनपर शराब माफिया ने हमला कर दिया। पुलिस इसे गंभीरता से ले रही है। इस मामले में जो भी दोषी पाए जाएंगे उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी