जाति और माटी के उन्मुक्ति के लिए कार्य करेंगे:अशोक गोले

गोरामुमो की पुरानी कमेटी भंग कर नई कमेटी गठित संवाद सूत्र दाíजलिंग मन घीसिंग द्वारा गोरामुमो

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Sep 2021 09:29 PM (IST) Updated:Sun, 12 Sep 2021 09:29 PM (IST)
जाति और माटी के उन्मुक्ति के लिए कार्य करेंगे:अशोक गोले
जाति और माटी के उन्मुक्ति के लिए कार्य करेंगे:अशोक गोले

गोरामुमो की पुरानी कमेटी भंग कर नई कमेटी गठित

संवाद सूत्र, दाíजलिंग: मन घीसिंग द्वारा गोरामुमो को मजबूत बनाने के लिए पहाड़ के विभिन्न स्थानों पर सागठनिक सभा की गई जिसमें पुरानी कमेटी भंग कर नई कमेटी गठित की गई। गोरखा राष्ट्रीय भूतपुर्व सैनिक संगठन की सांगठनिक सभा गोरामुमो केन्द्रीय कार्यालय दाजिलिंग में हुई । गोरामुमो केन्द्रीय समिति के उपाध्यक्ष किशोर गुरुंग की मौजूदगी में संपन्न सभा में संगठनके केन्द्रीय समितिके सभी सदस्य मौजूद थे। गोरामुमो अध्यक्ष मन घिसिडने अशोक गोले को गोरखा राष्ट्रीय भूतपूर्व सैनिक संगठन का अध्यक्ष बनाया गया। इसके बाद संगठन की केन्द्रीय समिति की बैठक केन्द्रीय कार्यालय में हुई। संगठन के उपाध्यक्ष के पद पर समीर तामांग और महासचिव आशित प्रधान सहसचिव अशोक प्रधान, कोषाध्यक्ष के हेम राणा , टीका राम राई को बनाया गया। इसी तरह नवमनोनीत प्रतिनिधियों को केन्द्रीय समिति उपाध्यक्ष किशोर गुरुंग ने खादा पहनाकर बधाई और शुभकामना दी। संगठन के अध्यक्ष बनने के बाद अपने संबोधन में अशोक गोले ने कहा , गोरामुमो अध्यक्ष मन घीसिंग ने मुझे जो सम्मान दिया उससे मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं पार्टी को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाऊंगा। भूतपूर्व सैनिक की विभिन्न समस्या के निवारण के लिए काम करूंगा। अध्यक्ष मन घीसिंग के हाथ मजबूत बनानेके लिए हमारा संगठन कार्य करेगा। जाति और माटी के उन्मुक्ति के लिए कार्य करेंगे । संगठन को बढ़ाने के लिए जल्द ही दार्जीलिड , खर्साड मिरिक और कालेबुडमें हम कार्य करेगे इसकी जानकारी प्रवक्ता दिनेश संपाग ने दी आगे उन्होंने बताया की पहाड़ के बिभीन समष्टि में सागठन को मजबूत करने के लिए सागठनिक सभा किया जा रहा है। गोरामुमो मंग्पू लाटपंचर समष्टिके आयोजनामें लाट पंचर सार्वजनिक भवनमें अशोक मंगरके अध्यक्षता में सांगठनिक सभा हुई। इसी तरह गोरामुमो सुके मानेभंज्यांग समष्टि की सांगठनिक सभा सुखिया सीमाना रोड सार्वजनिक भवन में हुई। कोंगगेल घीसिंग की अध्यक्षता में हुई सभा में पुरानी कमेटी को भंग कर नई समष्टि कमेटी गठित की गई। नव नियुक्त समष्टि अध्यक्ष अशोक बराइली और समष्टिके सचिव पदमें ईश्वर चन्द्र राई ,सहसचिवमें फुपुछिरिड भुटिया और लक्ष्मण तामांग को चुना गया उपाध्यक्ष हेमराज सुब्बा , गोविन्द सुब्बा व पूरण मुखिया को चुना गया । कोषाध्यक्षके वसन्त राई और बिनु राई को बनाया गया। समष्टि प्रवक्ता सृजन छेत्री और गोविंद राई और प्रमुख सलाहकार वीर बहादुर राई को बनाया गया है।

-----------

chat bot
आपका साथी