दीपावली बाद नई पार्टी गठित करेंगे : अजय एडवर्ड

पहाड़वासियों से किया आह्वान निराश मत हों समय लग सकता मगर गोरखालैंड नही कहूंगा पर सेपरेट स्टेट

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 07:26 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 07:26 PM (IST)
दीपावली बाद नई पार्टी गठित करेंगे : अजय एडवर्ड
दीपावली बाद नई पार्टी गठित करेंगे : अजय एडवर्ड

पहाड़वासियों से किया आह्वान निराश मत हों, समय लग सकता, मगर गोरखालैंड नही कहूंगा पर सेपरेट स्टेट होगा यह पक्का है

------------

संवाद सूत्र, दार्जिलिंग: अजय एडवर्ड जीएनएलएफ पार्टी को छोड़कर एडवर्ड फाउंडेशन के तहत कार्य कर रहे थे। उनसे लोगों का मिलना रोज जारी था। गत दिवस उन्होंने बातचीत करते हुए बताया कि अभी हम साधारण साइलेंट मजारिटी अन्य पार्टी के लोगों से मिल रहे हैं शायद ही अब इतिहास में पहली बार होगा कि मेरी कोई पार्टी नहीं है फिर भी हर रोज हर जगह से लोग मुझे मिलने आ रहे हैं कुछ दिन के बाद नयी पार्टी की घोषणा की जाएगी। इस संबंध में लोगों से बातचीत व सुझाव ले रहे हैं। दीपावली के बाद नयी पार्टी बनाएंगे क्यों कि वर्ष 2017 तक आदोलन हुए जिससे जनता निराश हो चुकी है। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि वह निराश मत हों,मैं गोरखालैंड नही कहूंगा पर सेपरेट स्टेट होगा यह पकका है, एक होगा दो होगा और तीन होगा मैं यह ठोंक के कहना चाहता हूं, परंतु इसमें समय लगेगा इसमें ईमानदारी से करना होगा और हिंसक आदोलन से नहीं होगा नया तरीका से काम करना पड़ेगा मैं इस मुद्दे के लिए सब से मिलकर काम करूंगा आने वाले समय में मैं विमल गुरुंग से भी मिलूंगा अनित थापा से भी मिलूंगा और फंडिंग भी करूंगा जब तक सास रहेगा तब तक मैं इस मुद्रा को ईमानदारी से आगे ले जाऊंगा मुद्रा मैं सब पार्टी एक होना पड़ेगा सत्ता के लिए चाहे जो कुछ भी हो। इस बार सोशल वर्कर को भी मौका देना चाहिए सेवा करना और राजनीति करना मुझे एक ही लगता है हम यह परिवर्तन लाने में सफल रहे हैं। आज हर नेता सोशल वर्क करते देखे जा रहे हैं इसलिए हमें जनता के लिए सत्ता में आना ही पड़ेगा त्रिपक्षीय वार्ता के विषय में उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द यह मीटिंग होना चाहिए । चाय बोनस के संबंध में उन्होंने कहा कि चाय श्रमिकों को 20फीसद बोनस मिलना चाहिए, उन्होंने चाय बागान मालिकों से अपील की कि यह हमारा सबसे बड़ा त्यौहार है इसलिए श्रमिकों को 20फीसद बोनस देने के प्रति उदारता बरतें।

--------

चित्र परिचय: वार्ता करते अजय एडवर्ड।

--------------

chat bot
आपका साथी