रेड वार्निग बेअसर

-अब ऑरेंज वार्निग के भी प्रभाव-रहित होने की कामना जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी शहर व

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 08:53 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 08:53 PM (IST)
रेड वार्निग बेअसर
रेड वार्निग बेअसर

-अब ऑरेंज वार्निग के भी प्रभाव-रहित होने की कामना जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : शहर व आसपास समेत पूरे उत्तर बंगाल में सोमवार देर शाम से बुधवार दोपहर पूर्व तक लगातार हुई मूसलधार बारिश से उत्तर बंगाल के लोगों को बुधवार दोपहर से राहत मिल गई। इस दिन, विभिन्न जगहों पर दिन के 11 बजे तक लगभग बारिश हुई। उसके बाद बारिश थम गई। अहम यह रहा कि बुधवार 20 अक्टूबर के लिए, दार्जिलिंग, कालिम्पोंग व अलीपुरद्वार जिला क्षेत्र हेतु रेड वार्निग जारी की गई थी। मतलब, आधी तूफान व बिजली की कड़क के साथ भारी से भारी (20 सेंटीमीटर व उससे अधिक) बारिश होने की संभावना थी। वहीं, जलपाईगुड़ी व कूचबिहार जिला क्षेत्र हेतु ऑरेंज वार्निग थी। अर्थात्, आधी, तूफान व बिजली की कड़क के साथ भारी (7-20 सेंटीमीटर तक) बारिश होने की संभावना जतायी गई थी। इसके साथ ही उत्तर बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर, उत्तर दिनाजपुर और मालदा जिला क्षेत्र के लिए येल्लो वार्निग जारी की गई थी। इसका आशय, आधी, तूफान व बिजली की कड़क के ाथ भारी (7-11 सेंटीमीटर तक) बारिश की संभावना थी। पर, इस दिन दोपहर से रात खबर लिखे जाने तक कहीं भी भारी बारिश नहीं हुई। इससे लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली। दुकानें, बाजार वगैरह भी खुले। हालांकि, बाजारों में लोगों की भीड़ कम रही पर फिर भी कुछ-कुछ कारोबार हुआ। पर, खतरा अभी भी टला नहीं है।

भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय अंतर्गत भारत मौसम विज्ञान विभाग के कोलकाता के अलीपुर स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से इस तर-ब-तर मौसम को लेकर जारी की गई चेतावनी के तहत पश्चिम बंगाल राज्य के उप-हिमालयी क्षेत्र के जिलों में अभी और दो दिनों तक लगातार बारिश होती रहेगी। गुरुवार 21 अक्टूबर हेतु दार्जिलिंग व कालिम्पोंग जिला क्षेत्रों के लिए येल्लो वार्निग जारी की गई है। जबकि, जलपाईगुड़ी अलीपुरद्वार व कूचबिहार जिला क्षेत्र के लिए ऑरेंज वार्निग जारी की गई है। उत्तर दिनाजपुर, दक्षिण दिनाजपुर व मालदा जिला क्षेत्र के लिए गुरुवार 21 अक्टूबर को ग्रीन वार्निग जारी की गई है। उसके बाद अगले दिन शुक्रवार से उत्तर बंगाल के सभी जिलों के लिए ग्रीन वार्निग ही है। मतलब, बारिश नहीं होगी या नाम मात्र होगी। उल्लेखनी है कि मंगलवार को सुबह से शाम 05:30 बजे तक सिलीगुड़ी व आसपास में 109.6 मिलीमीटर यानी लगभग 11 सेंटीमीटर बारिश हुई थी। यह ऑरेंज वार्निग के समान बारिश। बुधवार को इसमें राहत रही। बारिश कम हुई। पर, गुरुवार को यदि ऑरेंज वार्निग सरीखी ही बारिश होती है तो फिर हालत बुरी हो जाएगी। वहीं, यदि संभावनाओं से परे रेड वार्निग सरीखी बारिश हुई तो फिर हालात बद से बदतर हो जाएंगे। पर, बुधवार की तरह मौसम विभाग की वार्निग की संभावनाओं का असर नहीं पड़ा तो फिर यह राहत बड़ी बात होगी।

chat bot
आपका साथी