कर्सियाग में वार्ड -16 में तीन माह से पानी की किल्लत

जल्द ही समस्या का समाधान हो जाएगा सुभाष प्रधान जागरण संवाददाताकर्सियाग कर्सियाग नगरपालिका क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 08:13 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 08:13 PM (IST)
कर्सियाग में वार्ड -16 में तीन माह से पानी की किल्लत
कर्सियाग में वार्ड -16 में तीन माह से पानी की किल्लत

जल्द ही समस्या का समाधान हो जाएगा: सुभाष प्रधान

जागरण संवाददाता,कर्सियाग:

कर्सियाग नगरपालिका के वार्ड नंबर -16 के कुछेक इलाकों में विगत तीन महीने से पानी की सर्वराह ठप है। फलस्वरूप पानी की किल्लत से लोगों को विविध समस्याओं का सामना करना पड़ रहा।

यह जानकारी वार्ड के वरिष्ठ नागरिक श्याम सुंदर गुप्ता ने देते हुए बताया कि विगत तीन महीने से इस वार्ड के कुछेक इलाकों में पानी की सर्वराह बिलकुल ठप है। इसके बारेमें संबंधित विभागीय अधिकारियों सहित कर्सियाग नगरपालिका के उपाध्यक्ष सुभाष प्रधान को भी अवगत कराया गया। परंतु अब तक इस पर कोई कार्य नहीं हुआ है। नतीजा यह हुआ कि समस्या तीन माह से ज्यों की त्यों हैं।

उन्होंने बताया कि इस वार्ड में पानी की किल्लत होने के फलस्वरूप कई वार्ड वासियों को पीक अप वाहन के जरिये पानी मंगाना पड़ रहा है। एक पीक अप में तकरीबन डेढ़ हजार लीटर पानी आता है व इसके लिए पाच सौ रूपये खर्च करना पड़ता है।

उन्होंने बताया कि आर्थिक दृष्टिकोण से सुदृढ़ व्यक्ति तो वाहन के जरिये पानी मंगा लेते हैं। परंतु आर्थिक दृष्टिकोण से कमजोर व्यक्ति को पानी के लिए इधर-उधर भटकने को विवश होना पड़ता है।

जानकारी अनुसार विगत तीन महीने पहले कर्सियाग के धरमशाला नजदीक रास्ते का मरम्मत कार्य करने के दौरान पानी की पाइप लाईन अस्तव्यस्त हो गया था। इसके बाद से इस वार्ड में पानी नहीं पहुंच रही है। वार्ड वासियों की ओर से पानी की पाइप लाईन को दुरूस्त करने हेतु विभागीय अधिकारियों से निवेदन किया गया है। परंतु यह कार्य आजतक अधर में ही लटका है।

-------------

-------------

------------------

-----------------

कर्सियाग नगरपालिका के वार्ड नंबर -16 के कुछेक इलाकों में विगत तीन महीने से पानी की सर्वराह ठप है। फलस्वरूप पानी की किल्लत से लोगों को विविध समस्याओं का सामना करना पड़ रहा।

यह जानकारी वार्ड के वरिष्ठ नागरिक श्याम सुंदर गुप्ता ने देते हुए बताया कि विगत तीन महीने से इस वार्ड के कुछेक इलाकों में पानी की सर्वराह बिलकुल ठप है। इसके बारेमें संबंधित विभागीय अधिकारियों सहित कर्सियाग नगरपालिका के उपाध्यक्ष सुभाष प्रधान को भी अवगत कराया गया। परंतु अब तक इस पर कोई कार्य नहीं हुआ है। नतीजा यह हुआ कि समस्या तीन माह से ज्यों की त्यों हैं।

उन्होंने बताया कि इस वार्ड में पानी की किल्लत होने के फलस्वरूप कई वार्ड वासियों को पीक अप वाहन के जरिये पानी मंगाना पड़ रहा है। एक पीक अप में तकरीबन डेढ़ हजार लीटर पानी आता है व इसके लिए पाच सौ रूपये खर्च करना पड़ता है।

उन्होंने बताया कि आर्थिक दृष्टिकोण से सुदृढ़ व्यक्ति तो वाहन के जरिये पानी मंगा लेते हैं। परंतु आर्थिक दृष्टिकोण से कमजोर व्यक्ति को पानी के लिए इधर-उधर भटकने को विवश होना पड़ता है।

जानकारी अनुसार विगत तीन महीने पहले कर्सियाग के धरमशाला नजदीक रास्ते का मरम्मत कार्य करने के दौरान पानी की पाइप लाईन अस्तव्यस्त हो गया था। इसके बाद से इस वार्ड में पानी नहीं पहुंच रही है। वार्ड वासियों की ओर से पानी की पाइप लाईन को दुरूस्त करने हेतु विभागीय अधिकारियों से निवेदन किया गया है।परंतु यह कार्य आजतक अधर में ही लटका है।

chat bot
आपका साथी