पानी की मशीन लगी,पौधे भी दिए

जागरण संवाददातासिलीगुड़ी अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन सिलीगुड़ी शाखा द्वारा नक्सलबाड़ी जोतझाड

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 09:32 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 09:32 PM (IST)
पानी की मशीन लगी,पौधे भी दिए
पानी की मशीन लगी,पौधे भी दिए

जागरण संवाददाता,सिलीगुड़ी: अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन सिलीगुड़ी शाखा द्वारा नक्सलबाड़ी जोतझाड़ गाव में ठंडे पानी की मशीन लगाई गई। इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे भी दिए गए। बताया गया कि संस्था की सदस्य बबीता परशुरामपुरिया द्वारा 200 नींबू के और 200 सुपारी के पौधे भी दिए। स्कूल में बच्चों को सीखने के लिए हारमोनियम और तबला भी दिया गया। संगठन की ओर से बताया गया है कि यह संस्था गाव में जा जाकर काम करती है। अध्यक्ष आभा लाहटी ने बताया कि संस्था में दानदाता की कमी नहीं है। सचिव मंजू खेमका ने जानकारी दी कि सरिता मस्करा अपने पति की पुण्य स्मृति में व कविता अग्रवाल ने अपनी गुरु पूíणमा के दिन गुरुजी के नाम पर धनराशि देकर हमारे प्रोजेक्ट को सफल बनाया। कोषाध्यक्ष मोनिका अग्रवाल,सदस्य स्नेहा मस्करा, अनिता लोहिया का भी इसमें भरपूर सहयोग रहा।

---------------

जागरण संवाददाता,सिलीगुड़ी: अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन सिलीगुड़ी शाखा द्वारा नक्सलबाड़ी जोतझाड़ गाव में ठंडे पानी की मशीन लगाई गई। इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे भी दिए गए। बताया गया कि संस्था की सदस्य बबीता परशुरामपुरिया द्वारा 200 नींबू के और 200 सुपारी के पौधे भी दिए। स्कूल में बच्चों को सीखने के लिए हारमोनियम और तबला भी दिया गया। संगठन की ओर से बताया गया है कि यह संस्था गाव में जा जाकर काम करती है। अध्यक्ष आभा लाहटी ने बताया कि संस्था में दानदाता की कमी नहीं है। सचिव मंजू खेमका ने जानकारी दी कि सरिता मस्करा अपने पति की पुण्य स्मृति में व कविता अग्रवाल ने अपनी गुरु पूíणमा के दिन गुरुजी के नाम पर धनराशि देकर हमारे प्रोजेक्ट को सफल बनाया। कोषाध्यक्ष मोनिका अग्रवाल,सदस्य स्नेहा मस्करा, अनिता लोहिया का भी इसमें भरपूर सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी