जलजमाव के विरुद्ध प्रदर्शन

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) के निकट जाबराभिटा अंडरपास में

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 09:47 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 09:47 PM (IST)
जलजमाव के विरुद्ध प्रदर्शन
जलजमाव के विरुद्ध प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) के निकट जाबराभिटा अंडरपास में बीते 15 दिनों से हल्की बारिश होते ही जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाने के विरुद्ध स्थानीय लोगों ने बुधवार को वहा एकत्रित हो कर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने रोष जताते हुए कहा कि हल्की सी भी बारिश हो तो वहा जलजमाव हो जाता है। गत 15 दिनों से उक्त अंडरपास में यह समस्या लगातार बनी हुई है। इसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कहीं जाने-आने के लिए उन्हें अपनी जान जोखिम में डाल कर रेलवे लाइन पार करना पड़ता है। इलाके के एक निवासी बिस्वजीत गुहा ने कहा कि बार-बार गुहार लगाने के बावजूद प्रशासन की ओर से अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। जल निकासी व्यवस्था को तत्काल दुरुस्त किया जाए अन्यथा हम लोग जोरदार आदोलन करने को बाध्य होंगे। -------------

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) के निकट जाबराभिटा अंडरपास में बीते 15 दिनों से हल्की बारिश होते ही जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाने के विरुद्ध स्थानीय लोगों ने बुधवार को वहा एकत्रित हो कर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने रोष जताते हुए कहा कि हल्की सी भी बारिश हो तो वहा जलजमाव हो जाता है। गत 15 दिनों से उक्त अंडरपास में यह समस्या लगातार बनी हुई है। इसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कहीं जाने-आने के लिए उन्हें अपनी जान जोखिम में डाल कर रेलवे लाइन पार करना पड़ता है। इलाके के एक निवासी बिस्वजीत गुहा ने कहा कि बार-बार गुहार लगाने के बावजूद प्रशासन की ओर से अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। जल निकासी व्यवस्था को तत्काल दुरुस्त किया जाए अन्यथा हम लोग जोरदार आदोलन करने को बाध्य होंगे।

chat bot
आपका साथी