कोविड-19 : 28 नए मामले

-सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र में 17 नए मामले दर्ज हुए जंग जीतने वालों की संख्या 21 जागरण संवाददात

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 10:20 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 10:20 PM (IST)
कोविड-19 : 28 नए मामले
कोविड-19 : 28 नए मामले

-सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र में 17 नए मामले दर्ज हुए, जंग जीतने वालों की संख्या 21 जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : दार्जिलिंग जिला क्षेत्र में गत नवंबर महीने की तुलना में वर्तमान दिसंबर महीने की शुरुआत से ही नए कोरोना वायरस संक्रमण (कोविड-19) के नए मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। शनिवार को बीते 24 घंटे के दौरान दार्जिलिंग जिला में 28 नए मामले सामने आए। इनमें सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र में कुल नए मामलों की संख्या 17 रही। नगर निगम के दार्जिलिंग जिला क्षेत्र से 15 और जलपाईगुड़ी जिला क्षेत्र के संयोजित वार्डो से दो, कुल 17 नए मामले सामने आए हैं। दार्जिलिंग जिला प्रशासन के सूत्रों से यह जानकारी प्राप्त हुई है।

इसके अनुसार, सिलीगुड़ी के निकट सुकना में सात, माटीगाड़ा में तीन व नक्सलबाड़ी में दो एवं दार्जिलिंग पार्वत्य क्षेत्र के बिजनबाड़ी में एक, नए मामले दर्ज हुए हैं। वैसे, इस दिन बीते 24 घंटों के दौरान 21 लोगों के कोविड-19 रोग से उबर कर स्वस्थ होने की भी खबर है। स्वस्थ होने वाले लोगों के इस आंकड़े में सरकारी नर्सिग होम व होम आइसोलेशन के रोगियों की ही संख्या शामिल है। इसमें प्राइवेट नर्सिग होम्स व रक्षा प्रतिष्ठानों के रोगियों की संख्या शामिल नहीं है। यहां कोरोना की वर्तमान स्थिति पर विशेषज्ञों का कहना है कि, जिस तरह से लोग लापरवाही बरत रहे हैं, उसके तहत यह चिंता बेजा न होगी कि तीसरी लहर का खतरा हो सकता है। इसीलिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा सावधान रहने व कोविड-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल का पूरी तरह अनुपालन करने की आवश्यकता है।

chat bot
आपका साथी