घोघामाली बाजार में तनाव, पथावरोध कर विरोध प्रदर्शन

सिलीगुड़ी के घोघोमाली बाजार के सचिव पर एक व्यापारी द्वारा हमले के विरुद्ध प्रदर्शन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 11:50 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 11:50 PM (IST)
घोघामाली बाजार में तनाव, पथावरोध कर विरोध प्रदर्शन
घोघामाली बाजार में तनाव, पथावरोध कर विरोध प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : शहर के 36 नंबर वार्ड अंतर्गत घोघोमाली बाजार में सोमवार को तनाव का माहौल पैदा हो गया। व्यापारियों ने बाजार बंद करवा कर पथावरोध कर विरोध प्रदर्शन किया। उनकी मांग थी कि एक व्यापारी भोला विश्वास को पुलिस अविलंब गिरफ्तार करे। क्योंकि, उसने बीती रात घोघामाली नेता जी बाजार के सचिव पर हमला किया। आरोप है कि उनके साथ मारपीट कर उनसे लाख रुपये भी छीन लिए। उस व्यापारी के विरुद्ध बाजार सचिव ने आशीघर आउटपोस्ट में प्राथमिकी भी दर्ज करवाई। इसके बावजूद पुलिस ने आरोपित व्यापारी को गिरफ्तार नहीं किया। उसी के विरुद्ध अन्य व्यापारियों ने मिल कर विरोध प्रदर्शन किया। इसकी सूचना मिलने पर आशीघर आउटपोस्ट की पुलिस मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्कत से प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझा कर परिस्थिति को स्वाभाविक करवाया। इसके साथ ही पुलिस आरोपित व्यापारी को भी हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाने ले गई।

---------------------

घोघामाली बाजार में तनाव, पथावरोध कर विरोध प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : शहर के 36 नंबर वार्ड अंतर्गत घोघोमाली बाजार में सोमवार को तनाव का माहौल पैदा हो गया। व्यापारियों ने बाजार बंद करवा कर पथावरोध कर विरोध प्रदर्शन किया। उनकी मांग थी कि एक व्यापारी भोला विश्वास को पुलिस अविलंब गिरफ्तार करे। क्योंकि, उसने बीती रात घोघामाली नेता जी बाजार के सचिव पर हमला किया। आरोप है कि उनके साथ मारपीट कर उनसे लाख रुपये भी छीन लिए। उस व्यापारी के विरुद्ध बाजार सचिव ने आशीघर आउटपोस्ट में प्राथमिकी भी दर्ज करवाई। इसके बावजूद पुलिस ने आरोपित व्यापारी को गिरफ्तार नहीं किया। उसी के विरुद्ध अन्य व्यापारियों ने मिल कर विरोध प्रदर्शन किया। इसकी सूचना मिलने पर आशीघर आउटपोस्ट की पुलिस मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्कत से प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझा कर परिस्थिति को स्वाभाविक करवाया। इसके साथ ही पुलिस आरोपित व्यापारी को भी हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाने ले गई।

chat bot
आपका साथी