नन्हे गायक की मदद को संगीत कार्यक्रम

नन्हे गायक की मदद को संगीत कार्यक्रम

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 11:30 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 11:30 PM (IST)
नन्हे गायक की मदद को संगीत कार्यक्रम
नन्हे गायक की मदद को संगीत कार्यक्रम

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : दाíजलिंग के मंग्पू अंतर्गत सिटॉंग निवासी सात वर्षीय प्रतिभाशाली गायक आह्वान थापा की प्रतिभा को निखारने व उसे बेहतर प्लेटफॉर्म मुहैया कराने को डॉ. किंग गुनु घर्ती इंटरनेशनल फाउंडेशन आगे आया है। इसे लेकर, उक्त फाउंडेशन के संस्थापक मिजोरम निवासी डॉ. किंग गुनु घर्ती के प्रयासों से आगामी रविवार तीन अक्टूबर को सिलीगुड़ी के देवकोटा संघ में 'मिजोरम संगीत संसार' कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है। उन्होंने सिलीगुड़ी में रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि दो वर्ष पूर्व एक कार्यक्रम में पाच वर्षीय बालक आह्वान थापा को गाते सुना तो उस पर मुग्ध हो गए। उसके बारे में पता किया तो पता चला कि वह अनाथ है। उसी समय उन्होंने उसे निखारने व आगे लाने की प्रतिबद्धता जताई। उसी की कड़ी में उक्त कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है।

-----------------------

नन्हे गायक की मदद को संगीत कार्यक्रम जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : दाíजलिंग के मंग्पू अंतर्गत सिटॉंग निवासी सात वर्षीय प्रतिभाशाली गायक आह्वान थापा की प्रतिभा को निखारने व उसे बेहतर प्लेटफॉर्म मुहैया कराने को डॉ. किंग गुनु घर्ती इंटरनेशनल फाउंडेशन आगे आया है। इसे लेकर, उक्त फाउंडेशन के संस्थापक मिजोरम निवासी डॉ. किंग गुनु घर्ती के प्रयासों से आगामी रविवार तीन अक्टूबर को सिलीगुड़ी के देवकोटा संघ में 'मिजोरम संगीत संसार' कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है। उन्होंने सिलीगुड़ी में रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि दो वर्ष पूर्व एक कार्यक्रम में पाच वर्षीय बालक आह्वान थापा को गाते सुना तो उस पर मुग्ध हो गए। उसके बारे में पता किया तो पता चला कि वह अनाथ है। उसी समय उन्होंने उसे निखारने व आगे लाने की प्रतिबद्धता जताई। उसी की कड़ी में उक्त कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है।

chat bot
आपका साथी