वार्ड आठ में वार्ड उत्सव का रंगारंग आगाज

-एक से बढ़ कर एक कार्यक्रमों का आयोजन -विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता होंगे सम्मानित

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Dec 2019 10:28 PM (IST) Updated:Fri, 20 Dec 2019 10:28 PM (IST)
वार्ड आठ में वार्ड उत्सव का रंगारंग आगाज
वार्ड आठ में वार्ड उत्सव का रंगारंग आगाज

-एक से बढ़ कर एक कार्यक्रमों का आयोजन

-विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता होंगे सम्मानित

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : वार्ड उत्सव वार्ड के अंदर छुपी प्रतिभा की तलाश का उचित मंच है। वार्ड में रहने वाले लोग इसके माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं। इसलिए प्रतिवर्ष वार्ड उत्सव का आयोजन किया जाता है। यह कहना है भाजपा नेता सह आठ नंबर की वार्ड पार्षद खुश्बू मित्तल का। उन्होंने यह बातें शुक्रवार को गांधी मैदान में प्रारंभ चार दिवसीय वार्ड उत्सव के मौके पर कही। वार्ड उत्सव का शुभारंभ शुक्रवार शाम आचार्य महेश भाइजी, प्रवीण झवर, वार्ड सचिव सीताराम डालमिया, श्याम सुंदर अग्रवाल, पंकज गुप्ता ने किया। दीप प्रज्ज्वलित करने के साथ ही वहां छोटे-छोटे बच्चों द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन प्रारंभ हो गया। गांधी मैदान को रोशनी से सजाया गया है। वार्ड सचिव सीताराम डालमिया ने बताया आज बच्चों द्वारा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, टैलेंट हंट, भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। दूसरे दिन यानि 21 दिसंबर को बैडमिंटन प्रतियोगिता, खेलकूद प्रतियोगिता, महिलाओं के लिए खेलकूद व अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। इसके अगले दिन 22 दिसंबर को निश्शुल्क स्वास्थ्य शिविर, चिंत्राकन प्रतियोगिता समेत अन्य कार्यक्रम होंगे। 23 दिसंबर को भजन संध्या के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। इसी मंच से विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी