वार्ड 07 के उत्तीर्ण विद्यार्थी, नर्स व स्वास्थ्यकर्मी किए गए सम्मानित

-स्थानीय राज राजेश्वरी भवन में माध्यमिक व उच्च माध्यमिक ,आईसीएसई व आईएससी परीक्षा उत्तीर्ण का अभिनंद

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 07:02 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 07:02 PM (IST)
वार्ड 07 के उत्तीर्ण विद्यार्थी, नर्स व स्वास्थ्यकर्मी किए गए सम्मानित
वार्ड 07 के उत्तीर्ण विद्यार्थी, नर्स व स्वास्थ्यकर्मी किए गए सम्मानित

-स्थानीय राज राजेश्वरी भवन में माध्यमिक व उच्च माध्यमिक ,आईसीएसई व आईएससी परीक्षा उत्तीर्ण का अभिनंदन

आयोजक बोले: विद्याíथयों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने का मकसद

------------

जागरण संवाददाता,कíसयाग:

कíसयाग नगरपालिका के वार्ड नंबर -07 के इस वर्ष -2021 के माध्यमिक,उच्च माध्यमिक,आईसीएसई व आईएससी परीक्षा में उत्तीर्ण होनेवाले संपूर्ण विद्याíथयों सहित इस वार्ड के संपूर्ण नर्स व स्वास्थ्य कíमयों को सम्मानित किया गया।

स्थानीय राज राजेश्वरी भवन में आयोजित इस कार्यक्रम का आयोजन वार्ड नंबर -07 के नगर पार्षद श्याम शेर्पा ने किया था।

समारोह में माध्यमिक परीक्षा में उत्तीर्ण होनेवाले कुल 05 विद्याíथयों,उच्च माध्यमिक परीक्षा में उत्तीर्ण होनेवाले कुल 10 विद्याíथयों,आईसीएसई परीक्षा में उत्तीर्ण होनेवाले कुल 16 विद्याíथयों व आईएससी परीक्षा में उत्तीर्ण होनेवाले कुल 10 विद्याíथयों को क्रमश:सम्मानित करते हुए खादा,प्रमाण - पत्र व स्मृति चिह्न (मोमेन्टो )प्रदान किया गया। इस दौरान कुल 11नर्सो व 07 स्वास्थ्य कíमयों को भी सम्मानित किया गया।

आयोजक कमेटी की ओर से श्याम शेर्पा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष वार्ड नंबर -07 से बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण विद्याíथयों को सम्मानित किया जायेगा। विद्याíथयों के मनोबल को बढ़ाने व पढ़ाई के क्षेत्र में कठोर मेहनत करते हुए विद्याíथयों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने का मकसद है।उन्होंने विद्याíथयों को सटीक दिशा की ओर लगकर अपनी गाव -घर व समाज का नाम रोशन बनाने का आह्वान किया।

इसी समारोह में इभान दी ओपन माइक गैर सरकारी संस्था की ओर से आनलाइन सलिड वेस्ट मैनेजमेंट में सहभागिता जताने वाले बच्चों को भी खदा पहनाते हुए प्रमाण पत्र प्रदान किया गया

समारोह को कíसयाग नगरपालिका अध्यक्ष ब्रिगेन गुरूंग व एक्जिक्यूटिव इंजीनियर सूरज थापा ने भी संबोधन किया। इभान दी ओपन माइक के संस्थापक प्रशात शर्मा ने सलिड वेस्ट मैनेजमेंट में किये गये सर्वे रिपोर्ट कíसयाग नगरपालिका अध्यक्ष ब्रिगेन गुरूंग को सुपुर्द किया। समारोह का संचालन अशोक शर्मा ने किया। इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूपमें कíसयाग नगरपालिका अध्यक्ष ब्रिगेन गुरूंग उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथियों में क्रमश: कíसयाग नगरपालिका उपाध्यक्ष सुवास प्रधान,सुपरिटेंडेट इंजीनियर विमल कुमार प्रधान,पावर विभाग के एक्जिक्यूटिव इंजीनियर सूरज थापा,मोहन गुरूंग,एचएस बस्नेत आदि उपस्थित थे।

----------

(2- फोटो)

------------------

chat bot
आपका साथी