पुलिस कमिश्नर को मोहरा बना कर ऑनलाईन ठगी की कोशिश

-पुलिस कश्मिनर के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट के माध्यम से लोगों से रुपये मांगने का गोरखधंधा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 12:52 AM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 12:52 AM (IST)
पुलिस कमिश्नर को मोहरा बना कर ऑनलाईन ठगी की कोशिश
पुलिस कमिश्नर को मोहरा बना कर ऑनलाईन ठगी की कोशिश

-फर्जी फेसबुक अकाउंट के माध्यम से लोगों से रुपये मांगने का गोरखधंधा

-पुलिस कमिश्नर डी.पी. सिंह की वर्दी वाली तस्वीर का इस्तेमाल जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : ऑनलाईन ठग गिरोह ने उगाही के लिए अब सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस कमिश्नर को ही मोहरा बना डाला। ठगों का गिरोह पुलिस कमिश्नर देवेंद्र प्रकाश सिंह के नाम से एक फेसबुक अकाउंट बना कर लोगों से रुपये ऐंठने की फिराक मे है। पुलिस कमिश्नर डी. पी. सिंह ने स्वयं ठग गिरोह के खिलाफ साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

उल्लेखनीय है कि पुलिस को मोहरा बना कर ठगी का खेल पुराना है। मगर, इस खेल में सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नर को पहली बार मोहरा बनाया गया है। बीते वर्ष ऑनलाईन ठग गिरोह द्वारा सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी स्वपन सरकार समेत कई पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों के नाम और फोटो का इस्तेमाल कर लोगों को आíथक रूप से ठगने के कई मामले सामने आए थे। साइबर क्राइम थाने में उन मामलों की शिकायतें भी दर्ज कराई गई थी, लेकिन उन मामलों में कोई खास कामयाबी पुलिस को अब तक नहीं मिल पाई है। सुराग के अभाव में पुलिस ऑनलाईन ठग गिरोह के किसी को भी सदस्य को गिरफ्तार करने में असफल ही रही है। पुलिस और उनकी तकनीक को कमजोर पा कर ठग गिरोह का मनोबल इतना बढ़ गया है कि अब गिरोह ने सीधे सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस कमिश्नर देवेंद्र प्रकाश सिंह का नाम और उनकी वर्दी वाले फोटो का इस्तेमाल कर फर्जी फेसबुक अकाउंट बना डाला है। उस अकाउंट से पुलिस कमिश्नर डी. पी. सिंह के कई मित्रों को फ्रेंड रीक्वेस्ट भेज कर चैट भी की गई है। बातों के क्रम मे गंभीर समस्या का जिक्र करते हुए मोटी रकम की माग भी की। रकम मागने पर डी. पी. सिंह के मित्र को संदेह होने पर मामला प्रकाश में आया। मामला सामने आते ही पुलिस कमिश्नर डीपी सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट पर घटना की जानकारी साझा करते हुए लोगों को सचेत किया। इसके साथ ही घटना के खिलाफ साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।

chat bot
आपका साथी